स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस एली अवराम अक्सर ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले उनके और आशीष चंचलानी की डेटिंग की खबरें फैली थी. लेकिन हार्दिक पंड्या संग उनके रिश्ते को लेकर अफवाहों ने फैंस को बहुत कंफ्यूज कर दिया था. दोनों को कई बार साथ देखा गया. कभी पब्लिक प्लेस में तो कभी फैमिली फंक्शन्स में. जानिए कैसी रही दोनों की लव स्टोरी.
साथ स्पॉट होने पर डेटिंग की खबरों ने पकड़ी थी रफ्तारमशहूर अभिनेत्री एली अवराम और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की अफेयर की खबरें शायद ही कोई ना जानता हो. कई सालों पहले दोनों को बहुत बार साथ स्पॉट किया गया. इतना ही नहीं हार्दिक पंड्या के साथ एली अवराम कई बार उनके क्रिकेट टूर्स में भी साथ नजर आईं. इन सभी चीजों से फैंस के मन में दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल पैदा हुए लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की खबर को कन्फर्म नहीं की.
इसके अलावा एली अवराम को हार्दिक पंड्या के कई फैमिली फंक्शन में शिरकत करते हुए देखा गया था. क्रिकेटर के बड़े भाई कृणाल पंड्या की शादी में एली अवराम को मौजूदगी देखी गई. इसके बाद सभी ने ये मान लिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हार्दिक पंड्या की इंगेजमेंट के बाद क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया था कन्फ्यूजनहार्दिक पंड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेंकोविक ने 2020 में सगाई की. इसके बाद एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिटिक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘बी योर ओन एंजल दिस टाइम’. इसके बाद नेटिजन्स को लगने लगा कि एक्ट्रेस ने ये पोस्ट हार्दिक पंड्या को टारगेट करते हुए शेयर किया है. फिर पोस्ट को लेकर काफी विवाद हुआ.
सभी ने ये मान लिया कि क्रिकटर संग एली का ब्रेकअप हो गया है और हार्दिक पंड्या ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़कर नताशा स्टेंकोविक संग सगाई कर ली जिससे एली को काफी हर्ट हुआ है. इन अफवाहों पर एली ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके पोस्ट का हार्दिक पंड्या की इंगेजमेंट से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर कर दिया कि उन दोनों के बीच कुछ नहीं था और वो नताशा और हार्दिक के रिश्ते से बेहद खुश हैं.
लेकिन कई बार एली को हार्दिक पंड्या के साथ स्पॉट किया गया और दोनों को कई मौके पर कोजी और रोमांटिक होते भी देखा गया था. इन सब चीजों ने जब फैंस को उनके रिश्ते का हिंट दिया तो एली अवराम ने अपने रिश्ते को दोस्ती का टैग दिया. एली अवराम और हार्दिक पंड्या दोनों में से किसी ने भी कभी इसपर खुलकर बात नहीं की.
हार्दिक पंड्या के बाद आशीष चंचलानी को डेट कर रही थीं एली अवराम?12 जुलाई को यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एली अवराम संग एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में यूट्यूबर एली को गोद में उठाए रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए. ये फोटो वायरल होते ही बवाल मच गया. फैंस ने ये कयास लगाने शुरू किये कि आशीष चंचलानी और एली अवराम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बाद में यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर ये बताया कि एली अवराम संग उनका नया गाना ‘चांदनिया’ रिलीज हुआ है और एक्ट्रेस संग रोमांटिक पोज में फोटो शेयर करना महज उनके नए प्रोजेक्ट का एक हिस्सा था. दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है और इससे बढ़कर कुछ भी नहीं