ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 43 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है. तीसरा वनडे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 369 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए इस मैच में स्मृति मंधाना ने 125 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाईं.
413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 10 रन बनाकर आउट हो गईं. स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाला हुआ था, लेकिन दूसरे छोर से धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे. हरलीन देओल भी 11 रन बनाकर आउट हो गईं.
मैच में बने 781 रन, लगीं 111 बाउंड्री
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में कुल 781 रन बने. दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 99 चौके और 12 छक्के लगाए. यानी मैच में कुल 111 बाउंड्री लगीं. पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60 चौके और 5 छक्के लगाए. उसके बाद टीम इंडिया ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 39 चौके और 7 छक्के लगाए. इस तरह दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 111 बाउंड्री लगाकर गदर मचाया.
अपडेट जारी है…
कमाल हो गया! भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में बने 781 रन, बल्लेबाजों ने 111 बाउंड्री ठोक मचाया गदर
11