लुधियाना| साहनेवाल थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक प्रवासी बि भास्कर न्यूज|लुधियाना है।जली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह निजी तौर पर बिजली का काम कर रहा था और उसने सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण नहीं पहने थे। मृतक की पहचान संजय शाह (45) पुत्र गुड्डर शाह, निवासी समस्तीपुर (बिहार), हाल बरोटा रोड, जेड मॉल के पास के रूप में हुई है। वह प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था। बिजली विभाग के कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हादसे के समय फीडर बंद था, लेकिन लाइन में जमा (स्टोर) बिजली के कारण संजय को करंट लग गया। हादसे के समय संजय ने सेफ्टी ग्लव्स और सुरक्षा सूट नहीं पहन रखा था, जो उसकी जान बचा सकते थे। गंभीर हालत में उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
करंट लगने से लाइनमैन की मौत
2