उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट कर सपा सांसद इकरा हसन और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन को लेकर विवादित बयान दिया था. अब उसे लेकर AIMIM नेता भी आक्रामक हो गए हैं और मुरादाबाद AIMIM के अध्यक्ष वकी रशीद ने करणी सेना के नेता पर पलटवार किया है.
AIMIM नेता वकी रशीद ने कहा कि योगेंद्र सिंह राणा का बयान देश का माहौल खराब करने वाला है, अगर वह इस्लाम कबूल कर लें तो अलग बात है. इसके साथ ही उन्होंने जोधा-अकबर का जिक्र करते हुए कहा कि अब योगेंद्र सिंह राणा पहले खुद अकबर को अपना जीजा मानें. वैसे उनका ये बयान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला है. AIMIM ने करणी सेना के नेता के बयान को आपत्तिजनक बताया है.
इकरा हसन का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाएंगे- धर्मेंद्र यादव
वहीं संभल में सपा सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हम संसद के आगामी सत्र में सपा सांसद इकरा हसन का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाएंगे, पूरी पार्टी इकरा हसन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि इकरा हसन पर बहुत अशोभनीय टिप्णी की गई ये संसद की गरिमा और संसदीय परम्पराओं पर हमला है. इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि साल 2027 में हम भारी बहुमत से यूपी में सरकार बनाएंगे. धर्मेन्द्र सिंह यादव संभल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.
योगेंद्र सिंह राणा की टिप्पणी से राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण
मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा के फेसबुक पेज पर हुए एक पोस्ट ने राजनीतिक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है. इस पोस्ट में कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है. इस टिप्पणी को सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद आपत्तिजनक माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता खुल कर सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन में आ गए हैं. सपा नेताओं ने पुलिस में करणी सेना के नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
करणी सेना के उपाध्यक्ष की विवादित टिप्पणी पर AIMIM का पलटवार, जोधा-अकबर का भी किया जिक्र
1