करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच है कोल्ड वॉर? अब एक्टर ने खोली टीवी की इशिता की पोल!

by Carbonmedia
()

करण पटेल बेशक इन दिनों किसी शो में नजर ना आ रहे हों, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में लीड रोल निभाया था. इस शो में उन्हें रमन भल्ला की भूमिका में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये है मोहब्बतें में करण पटेल के संग नजर आई थीं दिव्यांका त्रिपाठी.
दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. शो में दिव्यांका और करण ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी और इनके बीच जबरदस्त रोमांस दिखाया जाता था. लेकिन, एक वक्त ऐसा भी आया जब खबरें आने लगीं कि करण और दिव्यांका के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है.
कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि करण और दिव्यांका सीन की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से बात करते हैं. उसके बाद एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते. जब इस बारे में करण से पूछा गया तो उन्होंने जवाब अपने और एक्ट्रेस के बारे में काफी कुछ कहा.
मैं बदमाश हूं
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए करण पटेल ने कहा,’हम दोनों की पर्सनैलिटी अलग है, दोनों अलग-अलग इंसान हैं.हम दोनों फ्रेंड हैं. हम इतने भी दुश्मन नहीं हैं कि एक-दूसरे की शक्ल ना देखें. वो थोड़ी इंट्रोवर्ट, चुप रहने वाली शर्मीली लड़की है.मैं बहुद बदमाश टाइप का हूं, हर वक्त मस्ती और मजाक के मूड में रहता हूं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Karan Patel (@karan9198)

दिव्यांका को मजाक नहीं पसंद
दोस्त बनाना मुझे काफी पसंद है. जब मैं उससे मजाक करता था तो उसे अच्छा नहीं लगता था.हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए इज्जत है. हमारे बीच दोस्ती है.लोग कई बार हमारी दोस्ती पर सवाल भी खड़े करते हैं. कहते हैं आप दोनों के बीच तो कोल्ड वॉर है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ये कोल्ड वॉर क्या होता है.हम दोस्त हैं और हम दोनों के बीच अच्छे टॉकिंग टर्म्स हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Jay Shri Krishna (@ishita_yhm)

6 साल से नहीं हुआ कोई शो ऑफर
बता दें कऱण पटेल को आखिरी बार कसौटी जिंदगी की 2 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने ऋषभ बजाज की भूमिका निभाई थी. हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में कऱण ने कहा था कि पिछले 6 साल से उन्हें कोई भी डेली शॉप ऑफर नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:-टीवी के इस पॉपुलर एक्टर ने किसिंग सीन करने से पहले बीवी तो छोड़ो सास-ससुर तक से ली थी परमिशन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment