करनाल की कर्णगेट मार्केट में नहीं होगा अतिक्रमण:दुकानदार और फड़ी वाले खुद करेंगे व्यवस्था, शनिवार को निगम करेगा निरीक्षण

by Carbonmedia
()

करनाल में कर्ण गेट मार्केट को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने को लेकर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को एक अहम बैठक हुई। जिसमें निगम अधिकारियों, मार्केट एसोसिएशन और फड़ी विक्रेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि दुकानदार और फड़ी संचालक स्वयं बाजार में व्यवस्था बनाकर दिखाएंगे और अतिक्रमण नहीं करेंगे। मेयर रेनू बाला गुप्ता ने सभी से अपील की कि वे अपने बाजार को मॉडल मार्केट बनाएं। वहीं निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने शुक्रवार तक का समय देते हुए शनिवार को निरीक्षण की घोषणा की। बैठक में दुकानदारों और फड़ी संचालकों ने नगर निगम का सहयोग करने की बात कही और साफ कहा कि अब से कोई भी सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेगा। बैठक में निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार, वार्ड 8 के पार्षद और एसोसिएशन प्रधान संकल्प भंडारी, सफाई शाखा के अधिकारी और बड़ी संख्या में दुकानदार और फड़ी वाले मौजूद रहे। फड़ी वाले और दुकानदार खुद बनाएं बाजार की व्यवस्था मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि बाजार आपका है और इसकी व्यवस्था बनाना भी आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने दुकानदारों और फड़ीवालों से अपील की कि वे आपसी समन्वय से खुद ही बाजार को व्यवस्थित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर व्यवस्था बनती है तो पीली पट्टी को नए सिरे से लगाने का काम किया जाएगा, ताकि किसी का व्यापार भी प्रभावित न हो और बाजार भी व्यवस्थित बना रहे। नगर निगम आयुक्त ने शुक्रवार तक दी समय सीमा नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सभी दुकानदारों और फड़ीवालों से कहा कि शुक्रवार तक बाजार में स्वयं व्यवस्था बनाकर दिखाएं। शनिवार को नगर निगम की टीम मौके का निरीक्षण करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पीली पट्टी के बीच का गैप काफी अधिक है, जिसे अब कम किया जाएगा ताकि बाजार में स्पष्ट दायरा तय हो सके। दुकानदारों ने दिया साथ निभाने का आश्वासन बैठक के अंत में तमाम दुकानदारों और फड़ीवालों ने नगर निगम के साथ मिलकर कार्य करने की सहमति जताई और कहा कि वे स्वयं अपने स्तर पर बाजार में व्यवस्था बनाएंगे और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे। उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना, सामान भी होगा जब्त आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बाजारों में नगर निगम की टीम नियमित दौरा करेगी और अगर कोई अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पहली बार उल्लंघन पर एक हजार रुपए, दूसरी बार 2 हजार और तीसरी बार 5 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा। यही नहीं, दुकानदारों पर यह जुर्माना दोगुना लगेगा और उनका सामान भी जब्त किया जाएगा। रविवार को बाजार बंद रखने का भी सुझाव बैठक में साफ-सफाई और मरम्मत जैसे कार्यों के लिए बाजार सप्ताह में एक दिन, खासकर रविवार को बंद रखने का भी सुझाव दिया गया। निगमायुक्त ने कहा कि इससे नगर निगम को बाजार की समुचित सफाई व मरम्मत कार्यों के लिए जरूरी समय मिल सकेगा। 5 फुट तक फड़ी लगाने के प्रस्ताव पर नहीं हुई सहमति बैठक में वार्ड 8 के पार्षद संकल्प भंडारी ने यह प्रस्ताव रखा कि दुकानदारों को दुकान के शटर से 5 फुट आगे तक फड़ी लगाने की छूट दी जाए। इस पर मेयर ने फिलहाल कोई सहमति नहीं दी और कहा कि पहले दुकानदार और फड़ी वाले मिलकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करके दिखाएं। उसके बाद ही ऐसे निर्णय लिए जाएंगे। बाहरी फड़ी वालों को नहीं दी जाएगी एंट्री मेयर ने यह भी कहा कि नगर निगम बाजार को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी दुकानदारों और फड़ी संचालकों को साथ चलना होगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि अन्य जिलों से आकर बाजार में फड़ी लगाने वालों को रोका जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment