हरियाणा में करनाल के नेवल गांव के नजदीक स्थित एक धूप-अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी के अंदर रखा लाखों रुपए का कच्चा व तैयार माल चंद मिनटों में जलकर राख हो गया।
आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगते ही मची अफरा-तफरी, दूर से उठता दिखा धुआं
राहगीर विक्रम, विकास और राहुल ने बताया कि जब वे रात करीब 10 बजे गांव से गुजर रहे थे तो फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा। पास जाकर पता चला कि अंदर आग लगी हुई है। फैक्ट्री में धूप और अगरबत्ती तैयार करने का काम होता है, जहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी रहती है। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर भी थे मौजूद, बड़ा हादसा टला
फैक्ट्री के अंदर गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। यदि आग उन तक पहुंच जाती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। गनीमत रही कि आग उस हिस्से तक नहीं पहुंची और दमकल विभाग ने समय रहते काबू पा लिया। सबसे राहत की बात यह रही कि आग के वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। सभी कर्मचारी शाम 5 बजे के करीब फैक्ट्री से जा चुके थे। फैक्टरी मालिक की शिकायत पर शुरू होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
फिलहाल किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नुकसान के आकलन के बाद फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल की धूप-अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग:लाखों का सामान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू
7