करनाल जिले की रंभा नहर में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इंद्री क्षेत्र में नौकरी की तलाश में आए ललाडू गांव निवासी 45 वर्षीय सतविंद्र के रूप में हुई है। एक अगस्त से लापता युवक का शव राहगीरों ने नहर में बहते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार, सतविंद्र एक अगस्त को इंद्री क्षेत्र में स्थित एक कोल्ड स्टोर पर नौकरी के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चों का इकलौता सहारा सतविंद्र की लापता होने की सूचना मिलते ही परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। गोताखोर कर्ण ने बताया कि उन्हें तीन अगस्त को एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी में मृतक के बाजू पर बने बाज के टैटू का जिक्र था, जिससे शव की पहचान में मदद मिली। शव मिलने के बाद रंभा चौकी से जांच अधिकारी पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
करनाल की रंभा नहर में मिला युवक का शव:इंद्री के कोल्ड स्टोर पर नौकरी करने आया था; 5 दिन से लापता था
1