करनाल में घीड़-मोहदीनपुर रोड पर स्थित एक राइस मिल में एक नेपाली की मौत हो गई। वह यहां पर रसोइए का काम करता था। मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और उसके पहले भी ऑप्रेशन हो चुके है। मौत की सूचना के बाद कुंजपुरा पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और शव सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 6 साल से राइस मिल में काम करता था मृतक की पहचान नेपाल के 60 वर्षीय राजेंद्र के रूप में हुई है। वह मिल में करीब 6 साल से रसोइए का काम कर रहा था। मंगलवार को वह बीमार महसूस कर रहा था। जिसके चलते उसने आसपास के ही किसी डॉक्टर से दवाई ले ली थी। वह दिन भर काम करता रहा और रात को रसोई घर के पास ही कमरे में सो गया। बुधवार की सुबह दूधिया दूध देने के लिए आया। उसने राजेंद्र को आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पोंस नहीं आया। उसने दरवाजे को धक्का दिया, तो दरवाजा खुल गया। मृत पड़ा था राजेंद्र दूधिए ने सोचा था कि वह दूध किसी बर्तन में डालकर चला जाएगा, लेकिन जैसे ही वह अंदर गया, तो उसे राजेंद्र मृत हालत में मिला। जिसे देख कर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और मुंशी को कॉल किया। मुंशी ने राइस मिल मालिक को कॉल किया और उसके बाद मिल मालिक ने पुलिस बुलाई। कुंजपुरा पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। तीन बच्चों का पिता था मृतक मिल के मुंशी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक का भतीजा आसपास के ही राइस मिल में काम करता था और वह मौके पर पहुंच गया। राजेंद्र यहां पर अकेला काम करता था, उसके पास तीन बच्चे है, जिसमें एक लड़का और दो लड़की है। लड़का दिल्ली में ही रहता है और बाकी परिवार नेपाल में रहता है। परिवार को जानकारी दे दी गई है। कुछ समय से बीमार चल रहा था कुंजपुरा थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि राइस मिल में राजेंद्र नामक व्यक्ति की मौत हुई है। वह यहां पर लांगरी का काम करता था। वह कुछ समय समय से बीमार भी चल रहा था और उसके पहले भी दो ऑप्रेशन हो चुके है। एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया गया था। शव को कब्जे में लेकर करनाल पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल की राइस मिल में रसोइए की मौत:नेपाल का रहने वाला था, तीन बच्चों का पिता, कमरे में मिला शव
8