करनाल के कालरम में ED की रेड:अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों से जुड़े होने के मिले सुराग, विदेश भेजने का करता था काम

by Carbonmedia
()

हरियाणा में करनाल के गांव कालरम में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने एक एजेंट के घर पर रेड डालकर हड़कंप मचा दिया। ये वही एजेंट है, जो कथित रूप से युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम करता था। ईडी की ये कार्रवाई सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुई, जब टीम तीन गाड़ियों में गांव पहुंची। एजेंट की पहचान चांद पुत्र बीरबल के रूप में हुई है। घर के अंदर से दरवाजा बंद, बाहर तैनात रहे जवान
छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने चांद के घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बाहर जवानों को तैनात कर दिया, जिससे कोई भी अंदर-बाहर न आ सके। कार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए ताकि बाहरी दुनिया से कोई संपर्क न हो सके। विदेश भेजे गए युवकों की फाइलें खंगाल रही टीम
सूत्रों के मुताबिक, चांद का कोई औपचारिक दफ्तर नहीं था। वह सीधे लोगों से संपर्क करता और विदेश भेजने की डील करता था। खास बात यह है कि अमेरिका से हाल ही में डिपोर्ट हुए कुछ युवकों की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उनमें से दो-तीन युवक चांद से संपर्क में थे और उसी के जरिए विदेश गए थे। इन्हीं तथ्यों के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और बुधवार को उसके घर पर छापा मारा गया। ईडी ने कब्जे में लिया जरूरी रिकॉर्ड, टीम दिनभर खंगालती रही दस्तावेज
छापेमारी के दौरान ईडी की टीम चांद के घर में मौजूद सभी दस्तावेज, पासपोर्ट, बैंक खातों की जानकारी, ट्रांजैक्शन डिटेल्स और अन्य जरूरी रिकॉर्ड खंगाल रही थी। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि छापे में क्या बरामद हुआ और क्या जब्त किया गया। एक गाड़ी वापस गई, बाकी दो टीमों ने जारी रखी जांच
सुबह करीब 6 बजे तीन गाड़ियों में आई ईडी टीम में से एक गाड़ी कुछ देर बाद वापस लौट गई, जबकि बाकी दो टीमें अभी भी घर के अंदर मौजूद थीं और जांच जारी रही। गांव में चर्चा का विषय बनी ईडी रेड,
ईडी की रेड की खबर फैलते ही गांव कालरम में चर्चा का माहौल बन गया। लोगों में यह जानने की उत्सुकता रही कि आखिर अंदर क्या चल रहा है। वहीं चांद को लेकर ग्रामीणों में पहले से ही यह चर्चा थी कि वह लंबे समय से युवाओं को विदेश भेजने के काम में जुटा हुआ है, लेकिन कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार
फिलहाल ईडी की रेड से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों से मिली जानकारी ने इस रेड की नींव रखी। अगर दस्तावेजों से कुछ ठोस सबूत मिले, तो चांद के खिलाफ अवैध मानव तस्करी, हवाला और विदेशी मुद्रा कानून के तहत मामला दर्ज हो सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment