करनाल में आज यानी बुधवार को डाकघर में दिनदहाड़े एक नकाबपोश बदमाश ने चाकू की नोक पर महिला ब्रांच पोस्टमास्टर से 51 हजार रुपये लूट लिए। आरोपी ग्राहक बनकर पोस्ट ऑफिस पहुंचा था और कैश निकालने की बात कहकर बातचीत शुरू की। जैसे ही महिला पोस्टमास्टर ने कहा कि अभी कैश नहीं निकल पाएगा, युवक ने तुरंत चाकू निकाला और धमकाया और सारा कैश बैग सहित लेकर मौके से फरार हो गया। घटना मोहिदिनपुर गांव की है। सूचना पर डायल-112 की टीम और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी बोला- कैश निकालना है
घटना बुधवार दोपहर करीब 1.25 बजे की है। मोहिदिनपुर डाकघर में महिला ब्रांच पोस्टमास्टर अमीषा अकेली थीं। इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर डाकघर में दाखिल हुआ। उसने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और ग्राहक बनकर कैश निकलवाने की बात कही। अमीषा ने बताया कि उन्होंने युवक से कहा कि अभी कैश नहीं निकलेगा। अमीषा ने बताया कि युवक ने अचानक चाकू निकाल लिया और धमकी दी कि जितना भी कैश है, मेरे हवाले कर दो वरना…। उस वक्त डाकघर में और कोई ओर मौजूद नहीं था, जिससे वह डर गई और उसने सारा कैश एक बैग में डालकर आरोपी को दे दिया। आरोपी ने बैग उठाया और मौके से फरार हो गया। जाते-जाते उसने यह भी पूछा कि क्या और कोई कैश है। 51 हजार रुपए थे बैग में, मधुबन पोस्ट ऑफिस में जमा होना था
महिला ब्रांच पोस्टमास्टर ने बताया कि बैग में करीब 51 हजार रुपए थे, जो दिनभर के लेन-देन का कैश था। इस कैश को रोजाना की तरह मधुबन स्थित मुख्य डाकघर में जमा करवाया जाता है। लेकिन इससे पहले ही आरोपी युवक वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। वारदात के तुरंत बाद उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों को सूचित किया और डायल-112 नंबर पर कॉल की। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 और सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि पुलिस को महिला पोस्टमास्टर से शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान और तलाश के लिए डाकघर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
करनाल के डाकघर में दिनदहाड़े लूट:नकाबपोश युवक ग्राहक बनकर आया, महिला पोस्टमास्टर को चाकू दिखाकर 51 हजार रुपए छीने
1