करनाल के रामलीला ग्राउंड के पास एक शोरूम में देर रात चोरी की कोशिश हुई, लेकिन ऐन वक्त पर एक ग्राहक की मौजूदगी से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने शटर के दोनों ताले तोड़ दिए थे और शटर लगभग उखाड़ ही दिया था, लेकिन जैसे ही एक ग्राहक किसी कारणवश मौके पर पहुंचा, दोनों चोर बाइक लेकर भाग निकले। शोरूम मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफेद टोपी और गमछा पहने अधेड़ चोर दिखा कैमरे में
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सफेद टोपी, सफेद कपड़े और गले में गमछा डाले अधेड़ उम्र का एक चोर पहले शटर के पास खड़ा नजर आता है। कुछ देर वहां खड़ा रहने के बाद वह दूसरी दिशा में जाता है और एक अन्य युवक को लेकर वापस आता है। दूसरा युवक युवा उम्र का है। युवक ने पहले तोड़ने की कोशिश की, फिर अधेड़ ने संभाला मोर्चा
फुटेज में यह भी दिखाई देता है कि युवक ने पहले शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद अधेड़ व्यक्ति ने शटर को तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने मिलकर शटर के दोनों ताले तोड़ दिए और लगभग शटर को उखाड़ दिया। गाड़ी का टायर खराब न होता तो हो जाती चोरी की वारदात
शोरूम संचालक पवन कुमार ने बताया कि अगर उसी वक्त किसी कस्टमर की ऑडी कार का टायर खराब न होता और वह टायर लेने न आता, तो चोरी निश्चित रूप से हो जाती। कस्टमर उन्हें ढूंढते हुए दूसरी गाड़ी में वहां तक पहुंच गया था। चोरों ने यह सोचकर कि शोरूम का मालिक आ गया है, बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सुबह देखा तो ताले टूटे मिले, फिर खंगाले सीसीटीवी कैमरे
पवन कुमार ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि छोटे शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। पहले लगा कि कोई ग्राहक टायर निकालने के लिए खुद शटर खोल गया होगा, लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पूरी सच्चाई सामने आई। मामले की सूचना पुलिस को, जांच का दिया आश्वासन
चोरी की कोशिश की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और जांच का भरोसा दिलाया है। पवन कुमार का कहना है कि अगर वारदात हो जाती तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता। फिलहाल चोरों की पहचान और तलाश में पुलिस जुटी है।
करनाल के शोरूम में चोरी का सीसीटीवी वीडियो:शटर के दोनों ताले तोड़ कर घुसे अंदर, कस्टमर की गाड़ी देख मौके से हुए फरार
1