करनाल में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने करीब 1.25 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, शनि मंदिर के पास ट्यूबवेल की स्थापना और फुरलक के सरकारी स्कूल में चार नए कमरों और एक लाइब्रेरी के निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। वहीं सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना को लेकर भी उन्होंने बड़ा अपडेट दिया और बताया कि एक-दो महीने में इसका काम शुरू हो जाएगा। फुरलक रोड पर लगेगी स्ट्रीट लाइट, सौंदर्यीकरण भी होगा
कल्याण ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे लोगों को रात के समय आवाजाही में सुविधा होगी। साथ ही इलाके का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस योजना से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नया सकारात्मक माहौल बनेगा। विधायक ने कहा कि फुरलक रोड पर शनि मंदिर के पास एक ट्यूबवैल की मांग काफी समय से की जा रही थी। लोगों की इस मांग को अब पूरा कर दिया गया है और इसका भी विधिवत शिलान्यास कर दिया गया। इससे जल आपूर्ति में सुधार होगा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। फुरलक के सरकारी स्कूल में बनेंगे चार नए कमरे और लाइब्रेरी
फुरलक गांव के सरकारी स्कूल में शिलान्यास कार्यक्रम के तहत चार नए कमरों और एक लाइब्रेरी के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इससे स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा और शैक्षणिक ढांचे को मजबूती मिलेगी। कल्याण ने कहा कि शिक्षा की दिशा में यह एक अहम कदम है। घरौंडा के सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना को लेकर भी हरविंद्र कल्याण ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है और इसका प्लान भी तैयार कर लिया गया है। अगले एक-दो महीनों में अस्पताल अपग्रेडेशन योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। घरौंडा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा- हरविंद्र कल्याण
विधायक ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य चल रहे हैं और हर कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं भी सामने लाई जाती हैं। उनका समाधान प्राथमिकता से किया जाता है और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि योजनाबद्ध ढंग से घरौंडा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास की दिशा में घरौंडा तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं ताकि हर क्षेत्र में तरक्की हो और आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। चाहे वह सड़क, पानी, बिजली हो या स्वास्थ्य और शिक्षा, हर क्षेत्र में ध्यान दिया जा रहा है।
करनाल को 1.25 करोड़ की सौगात:विधानसभा अध्यक्ष ने प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास, बोले- स्कूल-अस्पताल में सुधार होगा
3