करनाल में ऊंचा समाना के पास जीटी रोड किनारे झाड़ियों से मिली महिला की लाश की तीन दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को मृतका के गले में मिली चुन्नी के आधार पर हत्या की आशंका है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मौत चुन्नी से गला घोंटने पर हुई है या फिर किसी अन्य कारण से।
असली सच एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। मंगलवार शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद आज मृतका का बिसरा सुरक्षित रखकर मधुबन लैब भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए मोर्च्युरी हाउस में रखा, लेकिन पहचान न होने पर आज दोपहर बाद किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से दाह संस्कार करवाया जाएगा। 14 सितंबर को खेतों में स्प्रे करने पहुंचे मजदूरों ने पाया शव
घटना बीती 14 सितंबर की है। ऊंचा समाना के पास खेतों में धान की फसल पर दवाई छिड़काव कर रहे मजदूरों को झाड़ियों के बीच से तेज दुर्गंध आई। जब मजदूर पास पहुंचे तो वहां एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली। शव काफी खराब हालत में था और उसमें कीड़े चल रहे थे। स्थिति देखकर साफ लग रहा था कि शव करीब 20 से 25 दिन पुराना है। मजदूरों ने तुरंत खेत मालिक को सूचना दी। खेत मालिक ने मधुबन थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और एफएसएल टीम ने की मौके पर जांच
सूचना मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी एसएचओ गौरव पुनिया टीम सहित मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान मृतका के बाएं हाथ पर दो हार्ट शेप और अंग्रेजी में “नीतू कुमारी” लिखा हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर सबूत इकट्ठे किए और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी थानों में भेजी तस्वीरें
पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए जिलेभर और आसपास के थानों में तस्वीरें भेजी, ताकि कोई परिजन या परिचित महिला की पहचान कर सके। लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी। एफएसएल रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का असली कारण
एसएचओ गौरव पुनिया ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और मृतका का बिसरा मधुबन लैब भेजा गया है। मौत का सही कारण लैब की रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। 72 घंटे बाद शव का दाह संस्कार करवाएगी पुलिस
पुलिस ने शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक मोर्च्युरी हाउस में रखा। लेकिन कोई परिजन सामने नहीं आया। ऐसे में बुधवार को पुलिस एक सामाजिक संस्था के माध्यम से मृतका का अंतिम संस्कार करवाएगी। साथ ही जांच जारी रहेगी कि आखिर महिला कौन थी और उसकी हत्या हुई या किसी और वजह से मौत हुई।
करनाल झाड़ियों में मिले महिला के शव का मामला:तीसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त, हत्या की आशंका, मर्डर की धाराओं में हुआ मामला दर्ज
1