करनाल में इंद्री हलके के गांव घीड़ में सोमवार दोपहर गांव के तालाब में एक महिला का शव तैरता मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान 50 वर्षीय सुदेश के रूप में हुई है, वह घीड़ की ही रहने वाली थी। सरपंच प्रतिनिधि सुशील ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने तालाब में किसी महिला का शव तैरता हुआ देखा। उन्हें सूचना दी गई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान गांव की ही रहने वाली महिला सुदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पति की पहले ही हो चुकी है मौत, दो बेटों के सहारे चल रहा था गुजारा
गांव वालों के अनुसार सुदेश की उम्र करीब 50 वर्ष थी। कई साल पहले उसके पति का निधन हो गया था। महिला के दो बेटे हैं। एक बेटा दूध बेचने का काम करता है जबकि दूसरा बेटा मेडिकल लाइन में नौकरी करता है। परिवार में महिला की देखरेख की जिम्मेदारी दोनों बेटों पर थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा
घटना की सूचना मिलने पर इंद्री पुलिस थाना से जांच अधिकारी सत्यवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव घीड़ में तालाब से एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भिजवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
करनाल तालाब में मिला महिला का शव:मानसिक रूप से बीमार थी महिला, पति की हो चुकी है पहले मौत
3