करनाल नगर निगम की दुकानों का किराया लंबे समय से नहीं भरने वाले किराएदारों पर अब निगम ने सख्त रुख अपना लिया है। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के निर्देश पर निगम प्रवर्तन टीम ने ऐसे 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं, जिन पर कुल 22 लाख 1 हजार 23 रुपए का बकाया है। इन दुकानों को 29 जुलाई को सील कर निगम अपने कब्जे में लेगा। निगमायुक्त ने चेतावनी दी है कि जिन किराएदारों ने अभी तक बकाया नहीं चुकाया है, वे जल्द से जल्द राशि जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के तहत कार्रवाई की जाएगी। टॉप 10 डिफॉल्टर किराएदारों को भेजे गए अंतिम नोटिस
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बकाया किराया जमा न करने वालों को गत सप्ताह अंतिम नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी नोटिस का पालन नहीं किया। ऐसे में अब निगम प्रवर्तन दल द्वारा इनकी दुकानें सील करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन सभी किराएदारों के खिलाफ अधिनियम की धाराओं के तहत वसूली और कब्जा प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि सील की जाने वाली दुकानों में हरदेव सिंह मार्केट और बांसो गेट क्षेत्र की 8 दुकानें शामिल हैं। साथ ही गांव कम्बोपुरा की दो दुकानों को भी निगम टीम कब्जे में लेगी। उन्होंने बताया कि कुल 22 लाख 1 हजार 23 रुपए का किराया इन दुकानदारों से वसूला जाना है, जिसमें मूल राशि के साथ ब्याज भी जोड़ा गया है। किस पर कितना बकाया: निगम ने जारी की पूरी सूची 1. दुकान न. 14, हरदेव सिंह मार्केट (दुकानदार का नाम-आनंद स्वरूप)- ₹2,61,784 2. दुकान न. 24, हरदेव सिंह मार्केट(सुभाष चंद)- ₹1,15,454 3. दुकान न. 19, हरदेव सिंह मार्केट(जसवंत राय)- ₹1,03,739 4. दुकान न. 20, हरदेव सिंह मार्केट(जयवंत राय)-₹1,09,398 5. दुकान न. 21, हरदेव सिंह मार्केट (अरूण शर्मा)- ₹1,02,924 6. दुकान न. 8, बांसो गेट (लवकेश कुमार)- ₹61,449 7. दुकान न. 2, बांसो गेट (सुशील कुमार)-₹1,61,419 8. दुकान न. 6, बांसो गेट (आनंद स्वरूप)-₹1,13,866 9. दुकान न. 5, गांव कम्बोपुरा (कृष्ण कुमार)-₹3,33,945 10. दुकान न. 6, गांव कम्बोपुरा (अमरदीप)-₹82,980 किराया जमा करने की अपील, अन्यथा होगी सीलिंग कार्रवाई
निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 45 लाख रुपए की राशि किराए और बकाया के रूप में जमा हुई है। उन्होंने सभी किराएदारों से अपील की है कि वे समय पर किराया नगर निगम खजाने में जमा करें, ताकि सीलिंग जैसी कार्रवाई से बचा जा सके। डिफॉल्टर दुकानदारों को अंतिम चेतावनी
डॉ. शर्मा ने साफ कहा कि जिन दुकानदारों ने अब भी बकाया किराया जमा नहीं करवाया, उनकी दुकानें सील कर ली जाएंगी और उन्हें निगम के कब्जे में लिया जाएगा। इसके बाद संबंधित किराएदार से ही वसूली प्रक्रिया पूरी की जाएगी। निगम की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसे मामलों में और अधिक सख्ती बरती जाएगी।
करनाल निगम की दुकानों का किराया नहीं भरने पर कार्रवाई:10 दुकानें होंगी सील, 22 लाख रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी
3