करनाल में नेशनल हाइवे पर मंगलवार की दोपहर बाद जयपुर से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू रोडवेज की बस खराब खड़े एक डंपर से टकरा गई। हादसे में बस के शीशे चकनाचूर हो गए और अफरा-तफरी मच गई। डंपर से टक्कर को बचाने की कोशिश में बस साइड में चल रही एक कार की चपेट में भी आ गई। बस में सवार दो से तीन यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाकर बस को संभाल लिया, वरना बस फ्लाईओवर से नीचे गिर सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बस ड्राइवर ने बताया कि मेरे आगे एक ट्रक चल रहा था, जो अचानक फर्स्ट लेन छोड़कर दूसरी लेन में चला गया। जैसे ही ट्रक साइड हुआ, मुझे सामने डंपर खड़ा दिखाई दिया। मैं बस को बीच वाली लेन में ले जाना चाहता था, लेकिन वहीं एक कार चल रही थी। ऐसे में मैंने ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित किया, लेकिन फिर भी एक साइड डंपर से टकरा गई। बस में चीख-पुकार मच गई। मैंने किसी तरह से बस को रोका, नहीं तो बस पलट भी सकती थी। टक्कर के बाद बस में मची चीख-पुकार
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। शीशे टूटने से कई सवारियों को सिर, कंधे और हाथों पर चोटें आईं। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 से 3 सवारियों को हल्की से मध्यम चोटें लगी हैं। गनीमत रही कि बस ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ दिखाई और बस को संभाल लिया, वरना बस फ्लाईओवर से नीचे गिर सकती थी। कार को भी पहुंचा नुकसान, सवार सुरक्षित
टक्कर के दौरान पास से गुजर रही कार भी चपेट में आ गई। हालांकि कार में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ी को आगे से नुकसान पहुंचा है। यात्रियों ने डंपर चालक पर उठाए सवाल
बस में सवार यात्रियों ने खराब डंपर को बिना किसी रिफ्लेक्टर के खड़ा करने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। यात्रियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक यात्री के सिर में और एक के कंधे पर चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि सीटीयू रोडवेज बस और डंपर के बीच साइड से टक्कर हुई है। साथ चल रही एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। दो से तीन सवारियों को चोटें लगी हैं। यात्रियों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल नेशनल हाईवे पर डंपर से टकराई सीटीयू रोडवेज बस:बस के चकनाचूर हुए शीशे, कई सवारियों को आई चोटें, साइड में चल रही कार भी आई चपेट में
1