केंद्रीय मंत्री और करनाल से लोकसभा सांसद मनोहर लाल खट्टर शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। वे सबसे पहले घरौंडा के रेस्ट हाउस में करीब दो घंटे रुके, जहां हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर से मुलाकात की। इसके बाद वे करनाल के कर्ण कमल कार्यालय पहुंचे और जिला भाजपा की नई कार्यकारिणी के साथ बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में खट्टर ने कई मुद्दों पर बयान दिए, जिनमें गुरुग्राम में बेटी की हत्या, पंजाब से पानी विवाद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उठे सवाल शामिल रहे। कर्ण कमल कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के साथ की बैठक
इसके बाद वे करनाल के कर्ण कमल कार्यालय पहुंचे, जहां पर भाजपा की जिला कार्यकारिणी के नए सदस्यों से मुलाकात की और पार्टी संगठन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा की सभी जिलों में नई कार्यकारिणियां गठित की जा चुकी हैं और वे खुद इन टीमों से सीधे संवाद कर रहे हैं। इससे पहले वे पानीपत में भी टीम से मिल चुके हैं और अब करनाल में मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन की मज़बूती और नए चेहरों को काम देने के लिए यह एक आवश्यक प्रक्रिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक दोहराया
जब पत्रकारों ने उनसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सवाल पूछा तो खट्टर ने सीधा जवाब देने की बजाय श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन कहा, यानी तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, फलों में कभी नहीं। इसलिए तू कर्मों के फल का कारण मत बन और न ही तुझे अकर्म (कर्म न करने) में आसक्ति हो। उन्होंने कहा कि हम सभी को कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता किए बिना। इस संदर्भ में उन्होंने यह स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी में जो भी निर्णय होंगे, वह संगठन के स्तर पर तय होंगे। गुरुग्राम में बेटी की हत्या पर बोले- चिंता का विषय है यह मानसिकता
गुरुग्राम में एक पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या के मामले पर सवाल पूछा गया तो मनोहर लाल ने कहा कि यह एक गंभीर और चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, जांच पूरी होने से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगा। उन्होंने कहा कि आजकल की सोच में बदलाव आ रहा है, जो चिंता का कारण है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले संयुक्त परिवारों में बुजुर्गों की उपस्थिति से बच्चों को संस्कार मिलते थे और परिवारिक तालमेल रहता था। लेकिन अब एकल परिवारों में यह प्रणाली टूट रही है और उस पर भी पश्चिमी सभ्यता का असर पड़ रहा है, जिससे कई बार सामाजिक विकृति जन्म ले रही है। पंजाब द्वारा पानी न देने के मुद्दे पर बोले– बातचीत सही दिशा में चल रही
पंजाब द्वारा हरियाणा को पानी न देने के मुद्दे पर भी खट्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्यों के बीच बातचीत चल रही है और वह सही दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विषय पर भी समाधान जल्द ही सामने आएगा।
करनाल पहुंचे सांसद मनोहर लाल खट्टर:घरौंडा में दो घंटे रुके, कर्ण कमल कार्यालय में कार्यकारिणी से की बैठक
5