हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन में स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में शुक्रवार को पीएसआई बेसिक कोर्स बैच संख्या-22 और बैण्ड रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच संख्या-03 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिंद्र सिंह चावला मौजूद रहे। समारोह में प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रोबेशनर उप निरीक्षकों और बैण्ड जवानों ने संविधान के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करने की शपथ ली। शपथ के साथ दी समाजसेवा की प्रेरणा मुख्यअतिथि डॉ. चावला ने समारोह में कहा कि जिन युवाओं ने पुलिस जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र को चुना है, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जवानों से कहा कि वर्दी हमें समाज की सेवा के अनेक अवसर प्रदान करती है। प्रशिक्षण से आत्मविश्वास बढ़ता है और यह पेशेवर पुलिसिंग की मजबूत नींव रखता है। आज ली गई शपथ सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाना होगा। बैंड को बताया बल की आत्मा चावला ने बैंड रिक्रूट बेसिक कोर्स के जवानों को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि बैंड किसी बल की पहचान होता है। इसकी संगीतमय धुन जवानों में ऊर्जा, आत्मबल और देशप्रेम भर देती है। उन्होंने कहा कि बैण्ड सिर्फ अनुशासन नहीं, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक है। परेड मैदान में इसकी उपस्थिति हर समारोह को गौरव प्रदान करती है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले सिपाही सम्मानित – बैण्ड रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच 03 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। – प्रथम स्थान: सिपाही जमीर खान (221 HPA)। – द्वितीय स्थान: सिपाही सोनू (211 HPA)। – तृतीय स्थान: सिपाही अमित (92, द्वितीय वाहिनी HAP)। – इन तीनों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। गीतिका जाखड़ ने रखा प्रशिक्षण का ब्योरा अकादमी की पुलिस उप-अधीक्षक गीतिका जाखड़ ने समारोह में प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवानों को साइबर क्राइम अनुसंधान, मानवाधिकार संरक्षण, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, महिला सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग, संवेदनशील व्यवहार, नागरिक हितैषी दृष्टिकोण व फील्ड प्रशिक्षण जैसे आधुनिक विषयों में प्रशिक्षित किया गया है। बैंड कोर्स में शामिल जवानों को पाइप और ब्रास बैंड के आठ वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल इस अवसर पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. नरवाल, पुलिस उप-अधीक्षक मुकेश कुमार, डीएसपी मनीषा, प्रशिक्षणार्थियों के परिजन, अकादमी स्टाफ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
करनाल पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह:पीएसआई और बैंड रिक्रूटर्स को निदेशक ने दिलाई शपथ, जवानों को किया सम्मानित
1