करनाल जिले के बुटाना थाना क्षेत्र स्थित मयूर ढाबा पर खड़ी एक बस में से कैमरा और नगदी से भरा बैग चोरी करने वाले दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी घटना के बाद अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे, जहां से उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई। 2 लाख में श्रीनगर में बेचा कैमरा पूछताछ में आरोपियों ने एक कैमरा श्रीनगर में 2 लाख रुपए में बेचने और दूसरा अपने पास छिपाने की बात कबूली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी, कैमरा और एसेसरी बरामद कर ली है। रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को दोबारा जेल भेज दिया गया है। बस में बैठे-बैठे चोरी कर फरार करनाल के बुटाना थाना क्षेत्र स्थित मयूर ढाबा पर बीती 14 मई को एक बस रूकी। खाना खाने के लिए यात्री बस से उतर गए थे। इसी दौरान बस में से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बस में बैठे दो युवकों ने एक यात्री का बैग चुरा लिया। जिसमें दो कैमरे और कैमरा से संबंधित एसेसरी रखी हुई थी। चोरी की वारदात कैमरे और महंगे सामान की वजह से पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। सीआईए-3 ने यूपी जेल से पकड़े करनाल पुलिस की सीआईए-3 टीम ने एएसआई प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जेल में बंद दो आरोपियों सुमित (राजीव नगर, नई दिल्ली) और कमल (भीकम कॉलोनी, फरीदाबाद) को बीती 11 जुलाई को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। दोनों आरोपियों को करनाल लाकर कोर्ट से 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दूसरा कैमरा-एसेसरी छुपा रखे थे पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चोरी के दो कैमरों में से एक कैमरा श्रीनगर में एक व्यक्ति को 2 लाख रुपए में बेचा था, जबकि दूसरा कैमरा व एसेसरी उन्होंने अपने पास छुपा रखे थे। पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है। जांच अधिकारी ने जानकारी दी, कि प्रोडक्शन वारंट की अवधि समाप्त होने के बाद आज दोनों आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कैमरा खरीदने वाला व्यक्ति कौन था।
करनाल पुलिस ने यूपी जेल से दबोचे दो आरोपी:बस में चोरी का मामला, 2 लाख नकदी और कैमरा बरामद
6