करनाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल यूनिट ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के रहने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों ट्रक द्वारा यूपी से पंजाब चूरा पोस्त तस्करी कर रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर उचाना गांव के पास से दबोचे गए इन तस्करों के कब्जे से 26.610 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व और डीएसपी मनोज कुमार के निर्देशन में टीम एएसआई बलिंद्र सिंह की अगुआई में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो अंतरराज्यीय तस्कर ट्रक में चूरा पोस्त लेकर यूपी से पंजाब की ओर जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उचाना गांव के पास नाका लगाकर ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ बरामद कर लिया। प्लास्टिक के कट्टों में छुपाया था चूरापोस्त गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिता सुरेन्द्र पाल सिंह और उसके बेटे गगनदीप के रूप में हुई है। दोनों ट्रक में सफर कर रहे थे और पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें रखे दो प्लास्टिक के कट्टों से कुल 26.610 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। यह मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत ‘माध्यमिक’ की श्रेणी में आती है। कोर्ट में पेश कर रिमांड की प्रक्रिया शुरू पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने रिमांड की मांग की है ताकि पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान इस तस्करी में शामिल अन्य सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज एनसीबी महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश पर प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। करनाल एनसीबी यूनिट की इस कार्रवाई को इसी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। एनसीबी अधिकारी लगातार गुप्त सूचनाओं के आधार पर काम कर रहे हैं और तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटे हुए हैं।
करनाल में अंतरराज्यीय तस्कर बाप-बेटा गिरफ्तार:ट्रक में छिपाया चुरापोस्त बरामद, यूपी से पंजाब सप्लाई करने जा रहे थे
3