करनाल में अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर गरमाई राजनीति:कांग्रेस के बाद अब इनेलो ने भी खोला मोर्चा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

by Carbonmedia
()

करनाल में अतिक्रमण और संडे मार्केट में फड़ी लगाने वाले दुकानदारों के मुद्दे पर अब राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। जहां चार दिन पहले जहां कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी का मुद्दा उठाया था, वहीं अब इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है। इनेलो ने करनाल प्रशासन और सत्ताधारी भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कार्रवाई को गरीबों की कमर तोड़ने वाला कदम बताया है। फड़ी हटाने से उजड़ रही दुकानदारों की रोजी-रोटी
इनेलो के जिलाध्यक्ष सुरजीत पहलवान ने कहा कि प्रशासन केवल कार्रवाई करता है, लेकिन फड़ी वालों के लिए वैकल्पिक जगह नहीं देता। उल्टा नगर निगम आता है और गरीब दुकानदारों का सामान उठा ले जाता है। पुल निर्माण के कारण आसपास के इलाकों की दुकानें भी बंद पड़ी हैं, जिससे व्यापारियों की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो बड़े दुकानदार सरकार की जगह पर फड़ी लगवाने के लिए 20-25 हजार रुपये महीने का किराया वसूलते हैं, उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती? प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित नहीं रहेगी इनेलो
जब इनेलो से पूछा गया कि वह केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस तक ही सीमित रहेगी या सड़कों पर भी उतरेगी, तो जिलाध्यक्ष ने जवाब दिया कि पार्टी पहले ही लोगों के बीच जाकर उनका दर्द सुन चुकी है। उन्होंने कहा कि इनेलो पहले भी बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर संघर्ष करती रही है और अब अतिक्रमण व फड़ी वालों के लिए भी आवाज उठाएगी। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बीजेपी पर झूठे वादों का आरोप, गरीबों से किया छल
इनेलो ने बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त 2100 रुपये महिलाओं को देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक एक रुपया भी नहीं दिया गया। गरीबों को मिलने वाला सरसों का तेल पहले 40 रुपये में मिलता था, जिसे अब 60 रुपये बढ़ाकर महंगा कर दिया गया है। ये गरीबों से जुड़ी योजनाओं को खत्म करने में जुटे हैं। बेरोजगारी, गैंगस्टर और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी साधा निशाना
इनेलो ने करनाल में बढ़ती बेरोजगारी और गैंगस्टर एक्टिविटी पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आए दिन किसी न किसी कारोबारी को धमकियां मिल रही हैं। पूरा माहौल डर का बनता जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने गाड़ियों पर लगाए गए टाइम लिमिट सिस्टम को कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाली योजना बताया। जनता के हितों में संघर्ष को तैयार इनेलो
इनेलो ने साफ किया कि वह आने वाले समय में भी जनता के हक में लड़ाई लड़ती रहेगी। पार्टी का उद्देश्य गरीब, व्यापारी और मेहनतकश वर्ग को उनका अधिकार दिलाना है। यदि सरकार और प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो संघर्ष और तेज होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment