करनाल में अमेरिका भेजने के नाम पर 20.50 लाख ठगे:व्यक्ति समेत परिवार को रूस-दुबई घुमाया, वर्क परमिट दिलाने का झांसा

by Carbonmedia
()

करनाल में एक किसान परिवार के साथ अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने पिता, पत्नी और रिश्तेदार के साथ मिलकर उन्हें अमेरिका वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया। उससे मोटी रकम वसूलने के बाद उन्हें पहले रूस और फिर दुबई घुमाकर भारत वापस भेज दिया। जब पीड़ित ने रुपए लौटाने की मांग की तो आरोपी धमकाने लगे। अब आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद थाना सैक्टर 32-33 में एफआईआर दर्ज की गई है। गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी शिकायतकर्ता रघुबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा के रिश्तेदार इंद्रजीत सिंह ने नवजीत सिंह नामक युवक से मिलवाया, जो इच्छनपुर का रहने वाला है। अमेरिका भेजने का खर्च बताया 60 लाख वह वर्तमान में साउथ एक्सटेंशन दिल्ली में रहता है। नवजीत ने अपने पिता निरंजन सिंह को सीबीआई अधिकारी बताते हुए विश्वास दिलाया कि वह उसे व उसके पूरे परिवार को अमेरिका भेज देगा। इसके लिए कुल 60 लाख रुपए खर्च बताए गए, लेकिन कुछ कम करने की बात कहते हुए उसने काम पक्का करने के नाम पर 20 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। रशिया भेजकर वापस लाया, फिर दुबई में धमकाया नवजीत ने 27 मई 2021 को पीड़ित के खाते से 5 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर कराए। उसके बाद 50 हजार रुपए गूगल पे से लिए और फिर 10 लाख रुपए नकद में अपने घर पर पिता निरंजन सिंह की मौजूदगी में लिए। इसके बाद नवजीत ने रघुबीर, उसकी पत्नी और बेटे को 8 अगस्त 2021 को रशिया भेजा। होटल में पत्नी गगनदीप कौर के साथ खुद भी मौजूद रहा। लेकिन कोई प्रक्रिया पूरी किए बिना उन्हें 13 अगस्त को वापस भारत ले आया। दुबई ले जाकर होटल में किया कैद, फिर मांगे और पैसे इसके बाद 15 अक्टूबर 2021 को आरोपी नवजीत ने रघुबीर, उसकी पत्नी और बेटी को दुबई भेजा। वहां होटल में 20 अक्टूबर तक रखा गया। फिर नवजीत ने उन्हें धमकाते हुए परिवार से 5 लाख रुपए और मंगवाए। डर के मारे रघुबीर के पिता, चाचा और चचेरे भाई ने दिल्ली में जाकर नवजीत के पिता निरंजन सिंह को पैसे दिए। पैसे लेने के बाद दुबई से परिवार को भारत लाया गया। पंचायत में धमकाया, कहा CBI से उल्टा फंसा दूंगा जब पीड़ित परिवार ने पंचायत की तो नवजीत के पिता निरंजन सिंह ने खुद को CBI अधिकारी बताकर उन्हें डराया और कहा कि पैसे मांगने पर उन्हें उल्टा केस में फंसा दूंगा। इसके बाद परिवार कई बार आरोपी के घर गया, लेकिन उन्हें धमकियां दी जाती रहीं। EOW जांच के बाद एफआईआर दर्ज रघुबीर सिंह ने पहले बीती 28 फरवरी को शिकायत दी थी, जो EOW सेल में जांचाधीन थी। जांच पूरी होने के बाद आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी राजीव कुमार ने आरोपी नवजीत सिंह, उसके पिता निरंजन सिंह और पत्नी गगनदीप विर्क के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की। इसके बाद आज थाना सैक्टर 32-33 में केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी निरंजन का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment