करनाल में युवक के साथ अमेरिका भेजने और वहां नौकरी दिलवाने के नाम पर 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति उसे एक नंबर में अमेरिका भेजने का झांसा देकर सूरीनेम के रास्ते डंकी से अमेरिका भिजवा दिया। युवक राहड़ा गांव का रहने वाला है। रास्ते में युवक के साथ मारपीट की गई, कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा गया और जब वह अमेरिका पहुंचा तो उसे अमेरिका की पुलिस ने पकड़कर छह महीने जेल में डाल दिया। अब युवक वापिस लौट आया है और आरोपी के खिलाफ असंध थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित गोल्डी ने पुलिस अधीक्षक करनाल को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही रामभूल ने उसे झांसा दिया कि वह उसे एक नंबर में अमेरिका भेज देगा और वहां उसे अच्छी नौकरी दिलवाएगा, जहां वह बहुत पैसा कमा सकता है। इसके बदले में आरोपी ने 34 लाख रुपए मांगे। जमीन बेचकर रुपए दिए
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 17 मई 2024 को 10 लाख रुपए आरोपी को नकद दिए। 1 जून 2024 को 9 लाख रुपए और 24 सितंबर 2024 को 5 लाख रुपए और नकद दिए। बाकी की रकम अमेरिका में रहने वाले अपने भाई के जरिए आरोपी द्वारा बताए गए वकीलों को दिलवाई गई। पीड़ित ने यह सारी रकम अपनी जमीन बेचकर, जेवर गिरवी रखकर और ब्याज पर पैसे उठाकर जुटाई थी। पीड़ित ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को उसे दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई, फिर एम्स्टर्डम और वहां से सूरीनेम भिजवा दिया गया। वहां से उसे डंकी के जरिए मेक्सिको की दीवार फांद वाकर अमेरिका पहुंचाया गया। रास्ते में उसे बार-बार रोका गया, प्रताड़ित किया गया और कई दिन भूखे-प्यासे रखा गया। जब वह बीती 1 जनवरी को अमेरिका पहुंचा तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया और जेल भेज दिया। वह छह महीने जेल में रहा। वकील के नाम पर और 10 लाख ऐंठे, फिर भी नहीं मिली रिहाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने आरोपी द्वारा बताए गए वकील को 10 लाख रुपए दिए ताकि वह जेल से बाहर आ सके। लेकिन आरोपी सिर्फ झूठे दिलासे देता रहा और ना तो जेल से बाहर निकलवाया और ना ही नौकरी दिलवाई। अंत में अमेरिका सरकार ने उसे डिपोर्ट कर दिया और 25 जून को वह वापस भारत लौटा। भारत लौटने के बाद जब पीड़ित और उसके पिता ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने गालियां दीं और कहा कि जो करना है कर लो, मैं पैसे नहीं दूंगा। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा। पीड़ित की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आईपीसी की धारा 406, 420 व इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज कर लिया है, आगामी कार्रवाई जारी है।
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम पर 34 लाख ठगे:6 महीने तक जेल में रहा, फिर डिपोर्ट हुआ; जमीन बेचकर दिए थे पैसे
1