करनाल में अमेरिका से डिपोर्ट युवकों से पूछताछ के बाद ईडी ने एजेंट के घर की रेड

by Carbonmedia
()

ईडी की टीम बुधवार सुबह घरौंडा क्षेत्र के कालरम गांव में अंकुश के घर पहुंची। एजेंट अंकुश की भूमिका कुछ युवकों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजने में सामने आई है। इसी आधार पर टीम अंकुश के घर से पासपोर्ट, बैंक खातों की जानकारी और अन्य जरूरी रिकॉर्ड साथ ले गई। ईडी ने इस मामले में अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। गांव कालरम में बुधवार सुबह 6 बजे तीन गाड़ियों में ईडी टीम पहुंची। टीम ने एजेंट अंकुश के घर दिनभर जांच की। जांच में यदि अंकुश की भूमिका संदिग्ध मिली तो उसके खिलाफ अवैध मानव तस्करी, हवाला और विदेशी मुद्रा समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की जा सकती है। जांच के दौरान टीम ने किसी को घर से बाहर नहीं जाने दिया और सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए। करनाल के कई युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजा गया है। एक युवक को भेजने के एवज में 45 लाख रुपये लिए जा रहे हैं। कई युवक जमीन बेचकर एजेंटों को रुपये देकर अमेरिका गए थे। पिछले दिनों में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवकों के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। वर्ष केस दर्ज केस ट्रेस एजेंट गिरफ्तार 2024 142 130 115 2025 90 90 46 अम्बाला में भी 8 घंटे की रेड..ईडी जालंधर जोनल ऑफिस की टीम ने मंगलवार को अम्बाला के नन्यौला में गुरजिंद्र सिंह के घर रेड की। टीम सुबह करीब साढ़े 6 बजे सर्च वारंट लेकर पहुंची और शाम साढ़े चार बजे लौटी। टीम न तो किसी को साथ लेकर गई और न ही कुछ बरामद किया। स्थानीय पुलिस व सरपंच को भी टीम ने दखल नहीं करने दिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों के खाते और नकदी चेक की। गुरजिंद्र सिंह के भाई विदेश में हैं और उसके बच्चे बाहर हैं। चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि टीम ने पुलिस को साथ नहीं लिया। सरपंच सुखविंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment