करनाल में सोमवार को अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला है। कुंजपुरा गांव में करनाल रोड पर बनी एक अवैध कॉलोनी पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ अभियान चलाया। लगभग 4.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही इस कॉलोनी में बनाई गई 8 डीपीसी और सभी कच्ची सड़कों को गिरा दिया गया। जिला नगर योजनाकार कार्यालय की टीम की अगुआई में की गई इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट और थाना कुंजपुरा की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही। प्रशासनिक कार्रवाई को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में तोड़फोड़ की गई, वहीं थाना कुंजपुरा से पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अड़चन या विरोध की स्थिति न बने। जिला नगर योजनाकार गुंजन के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त करवाया। 8 डीपीसी और कच्ची सड़कों को किया गया ध्वस्त
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, उक्त कॉलोनी में बिना मंजूरी के 8 डीपीसी तैयार की गई थीं, साथ ही सभी आंतरिक कच्ची सड़कों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया था। इन सभी निर्माणों को गिरा दिया गया है ताकि भविष्य में कोई धोखाधड़ी या प्लॉटिंग कर आम लोगों को गुमराह न किया जा सके। प्रशासन का कहना है कि यह कॉलोनी पूरी तरह से गैर-कानूनी है और इसकी कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। डीटीपी गुंजन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति या डेवलपर बिना अनुमति के कॉलोनी विकसित करेगा या किसी तरह का निर्माण कार्य करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में न तो प्लॉट खरीदें और न ही निर्माण करवाएं, अन्यथा संबंधित पक्षों के खिलाफ न केवल तोड़फोड़ की जाएगी, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
करनाल में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर:डीपीसी और कच्ची सड़कें तोड़ी, नगर योजनाकार की कार्रवाई
2
previous post