करनाल में आज अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से गिराया गया है। जिला नगर योजनाकार विभाग ने कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की। करीब 5.5 एकड़ क्षेत्र में फैली इन अवैध कॉलोनियों में बन रही कच्ची सड़कों और प्लॉटों की चारदिवारियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मौके पर नगर परिषद घरौंडा के सचिव, थाना घरौंडा की पुलिस फोर्स व जिला नगर योजनाकार कार्यालय की पूरी टीम मौजूद रही। कार्रवाई कोहंड गांव में कैमला रोड पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई। बिना अनुमति काटी जा रही थी कॉलोनी
जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि कोहंड गांव में कुछ लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कॉलोनी में न तो विभागीय स्वीकृति ली गई थी और न ही किसी तरह का लेआउट पास करवाया गया था। फिर भी वहां कच्ची सड़कें बनाई जा रही थीं और प्लॉटों की चारदिवारी खड़ी कर दी गई थी। सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार शाम मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। प्लॉट खरीदने और बेचने वालों को चेतावनी
सतीश कुमार ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदना उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यदि किसी ने ऐसी कॉलोनी में निर्माण कार्य किया तो विभाग उस पर भी कार्रवाई करेगा। साथ ही उन्होंने जमीन के टुकड़े काटकर बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी कि वह लोगों से प्लॉट बेचने के नाम पर लिया गया पैसा तुरंत लौटाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ संबंधित थाने में आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाएगा। डीटीपी सतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना मंजूरी वाली अवैध कॉलोनियों से दूर रहें और वहां किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस कॉलोनी में निवेश किया है, उन्हें समझना चाहिए कि यहां कोई भी विकास कार्य मान्य नहीं है और भविष्य में यह नुकसानदेह हो सकता है। हर हफ्ते होगी नियमित जांच, बड़े स्तर पर हो रही निगरानी
जिला नगर योजनाकार कार्यालय की ओर से बताया गया कि अवैध कॉलोनियों पर नियंत्रण के लिए क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। जो भी कॉलोनी बिना मंजूरी के विकसित होती पाई जाएगी, उस पर तत्काल तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्लॉट बेचने वाले और जमीन मालिकों की पहचान करके उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है। विभाग की सख्ती और चेतावनी के बाद अब अन्य इलाकों में भी बेचैनी का माहौल है। डीटीपी कार्यालय ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले समय में किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।
करनाल में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला:प्लाट की चारदिवारी और सड़कें तोड़ी, डीटीपी ने की कार्रवाई
4