हरियाणा में करनाल के हैबतपुर गांव में 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि बिजली की तारे खेतों में बहुत नीचे आ चुकी थी, जिसको उपर करवाने के लिए बार-बार बिजली विभाग को कंप्लेंट भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रजत के रूप में हुई पहचान
मृतक की पहचान नीलोखेड़ी के हैबतपुर गांव निवासी रजत (30) के रूप में हुई है। वह अपने खेत में आया हुआ था। मृतक के परिजन प्रदीप कुमार ने बताया कि लाइन खेतों में नीचे तक आई हुई थी। रजत ने भी कई बार कंप्लेंट बिजली महकमें को की थी। इसके अलावा ग्रामीण भी लगातार शिकायत दे रहे थे, लेकिन बिजली वाले ने किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। तारों को ऊंचा उठाने की एवज में पैसों की डिमांड की जाती है। पैसे दे देंगे तो काम होगा और नही देंगे तो काम नहीं होगा। 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आया रजत
प्रदीप ने बताया कि आज उसका भाई खेत में आया हुआ था। 11 हजार वोल्टेज की तो टूट कर खेत में गिरी हुई थी। रजत को इस बात का पता नहीं था और वह तारों की चपेट में आ गया। बिजली ने उसे झुलसा दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 8 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया
प्रदीप ने बताया कि रजत के परिवार में उसके तीन भाई थे। जिनमें से दो की पहले की मृत्यु हो चुकी है और यह अकेला था, इसको भी हादसे ने छीन लिया। रजत के पास 8 साल का एक बेटा है। पत्नी और बेटे का रो रोकर बुरा हाल है। बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं आए मौके पर
प्रदीप ने बताया कि जांबा के पास से बिजली कर्मचारी आते है और जब उनको पता चला कि वे अड्डे पर आए और एक दुकान पर रखे शिकायत रजिस्टर को उठाकर ले गए। वे इसलिए भाग क्योंकि वे लापरवाही बरतते है और काम करने के लिए पैसे मांगते है। यही पर खेतों में खंभे गिरे हुए है, उन खंभों से बिजली की तारे हटाकर दूसरे खंभों पर लगानी है, और कई महीनों से खंभे भी लगे हुए है, लेकिन बिजली कर्मी काम ही नहीं करते। उन्हें तो सिर्फ पैसे चाहिए। पुलिस पहुंची मौके पर
पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेजा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
करनाल में करंट लगने से युवक की मौत:परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, बोले- पैसे मांगते थे तभी करते थे काम
3