करनाल में कैबिनेट मंत्री की कांडा के बयान पर टिप्पणी:शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, युवाओं को दी प्रेरणा लेने की सलाह

by Carbonmedia
()

सिरसा में हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा के बयान रानियां सीट पर अभय चौटाला के बेटी की जीत को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मेहरबानी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता और 36 बिरादरी का योगदान है, तभी जाकर सारा सिस्टम बनता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है और मोदी जी का मार्गदर्शन रहा।
हम सब हरियाणा की 36 बिरादरी का धन्यवाद करते है। डा. अरविंद शर्मा सोमवार को करनाल जिला में इंद्री की नई अनाज मंडी में शहीद उधम सिंह की जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहीद उधम सिंह को नमन किया और उनकी कुर्बानी को याद किया और युवाओं से आह्वान किया कि शहीदों से प्रेरणा ले। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
ऑप्रेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में होने वाली चर्चा के सवाल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि 16 घंटे लोकसभा में चर्चा है और फिर राज्यसभा में चर्चा है। जहां पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, मोदी जी ने देश के लिए जो किया है, वह सारी बातें सामने आएगी। बढ़ते क्राइम पर बोले-पुलिस करती है सख्ताई से काम
हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है? इस पर अरविंद शर्मा ने कहा कि क्राइम को लेकर सरकार और पुलिस सख्त है। जहां पर भी क्राइम होता है वहां पर पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस कार्रवाई करती है।
हाल ही में सफीदों के अंदर डा. विकास की गला रेत कर हत्या की थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने भागने की कोशिश की तो उसके पांव में भी गोली मारी। पुलिस और सरकार कहीं पर भी कोई कसर नहीं छोड़ती, और एक्शन लेती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment