करनाल के इंद्री में जहरीले सांप के डसने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति को सांप पकड़ने का शौक था और वह शनिवार देर रात एक कोबरा सांप को घर लेकर आया था। रात करीब एक बजे सांप कपड़े से निकलकर घर में घूम रहा था, जिसे देखकर मां ने बेटे को आवाज दी। जैसे ही वह सांप के पास गया, सांप ने उसे डस लिया गया। थोड़ी देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने सांप को पकड़कर कट्टे में बांध दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिहाड़ी मजदूरी करता था मृतक मृतक की पहचान इंद्री के वार्ड नंबर-8 निवासी कर्मजीत के रूप में हुई है, वह मजदूरी करता था। वह सांपों को पकड़ने का शौक रखता था और पहले भी कई बार सांप पकड़कर अपने घर ला चुका था। शनिवार की रात को भी वह एक सांप को पकड़कर घर पर लाया था और उसने उसे एक कपड़े में बांधकर रख दिया था। शनिवार रात करीब एक बजे कर्मजीत की मां शकुंतला को दरवाजे के पास सांप जैसा कुछ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत बेटे को आवाज दी, क्योंकि उसे सांप पकड़ने का शौक था और वह अक्सर इस तरह की घटनाओं को संभाल लेता था। शकुंतला के अनुसार, बेटा तुरंत उठा और दरवाजे की ओर गया, लेकिन जैसे ही उसने सांप को पकड़ा, वह जोर से चिल्लाया और ‘मां’ कहकर अपने बैड पर जा लेटा। कर्मजीत की हालत बिगड़ी, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया सांप के काटने के तुरंत बाद कर्मजीत की हालत बिगड़ने लगी। मां ने कर्मजीत को देखा तो उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था। परिजनों ने रात को ही डायल-112 को कॉल कर मौके पर बुलाया और उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रविवार सुबह घर में सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक काले रंग का कोबरा सांप मिला। उसे तुरंत पकड़ा गया और कट्टे में बंद कर दिया गया। सांप जिंदा था और पूरी तरह एक्टिव था। दो बच्चों का पिता था मृतक मृतक कर्मजीत की मां ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। घर की हालत पहले ही ठीक नहीं थी, अब उसके जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा, पुलिस जांच में जुटी इंद्री पुलिस मौके पर पहुंची और सभी तथ्यों की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी भिजवाया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
करनाल में कोबरा के डसने से व्यक्ति की मौत:सांप पकड़ने का शौकीन, पकड़कर लाया घर; रात को कपड़े से बाहर निकला
1