करनाल के नीलोखेड़ी के पास दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के सड़क हादसा हो गया। लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रहा यूपी नंबर का एक कैंटर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक अंदर ही बुरी तरह फंस गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह चार बजे हुआ हादसा, मौके पर जमा हो गए लोग
पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव पसोंडा निवासी मुस्तकीम के रूप में की है। घटना सुबह करीब चार बजे की है। कैंटर लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रहा था। कैंटर मालिक नदीम ने बताया कि हादसे के समय हाईवे पर एक पिकअप गाड़ी खराब हालत में खड़ी थी। उसके पीछे एक और पिकअप खड़ी थी, और उससे पीछे एक कैंटर खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आया यूपी नंबर का कैंटर सीधे इन खड़ी गाड़ियों में जा घुसा और आखिर में खड़े कैंटर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे से टकराने वाला कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर केबिन में फंस गया। बुरी तरह फंसे चालक को कटर से निकाला गया बाहर
हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। नीलोखेड़ी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कैंटर का ड्राइवर अंदर ही बुरी तरह फंसा हुआ था। कटर मशीन की मदद से केबिन की खिड़की काटी गई और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को दी सूचना, पुलिस कर रही जांच
नीलोखेड़ी चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में कैंटर चालक की मौत हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में खड़ी गाडियों के पीछे घुसा कैंटर:केबिन में फंसने से ड्राइवर की मौत, लुधियाना से दिल्ली जा रहा था सामान लेकर
1