करनाल में एक युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक हाईवे पर खराब हालत में खड़े कंटेनर-ट्रक से टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक का हेलमेट भी बुरी तरह से टूट गया और बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सिर में लगी चोटों के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद कंटेनर-ट्रक ड्राइवर मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस करनाल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कंटेनर-ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा कोहंड नेशनल हाईवे पर हुआ। खराब हालत में खड़ा था ट्रक
गुरुवार को दोपहर करीब पौने 12 बजे यूपी के जिला शामली के कैराना गांव का रहने वाला 26 वर्षीय इसरार अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी बीमार भतीजी इशरात का हाल जानने के लिए पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में जा रहा था। वह करनाल से पानीपत की तरफ बाइक पर जा रहा था। जैसे ही वह कोहंड फ्लाइओवर पर पहुंचा तो ऊपर एक खराब हालत में कंटेनर-ट्रक खड़ा था। बाइक सवार इसरार ट्रक के पीछे जा टकराया। टक्कर बहुत ही जोरदार थी, उसका सिर ट्रक के पीछे टकराया था और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने सड़क पर तड़पते युवक को अस्पताल ले जाने के लिए उठाया तो वह मौके पर ही दम तोड़ गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मृतक के कपड़ों से मोबाइल मिला। चूंकि फोन लॉक था, इसलिए कुछ देर बाद उसके फोन पर एक कॉल आई। जब कॉलर से पूछा गया तो उसने उसकी पहचान बताई और मृतक के परिजनों को कॉल करके जानकारी दी। दो साल की बेटी का पिता
मृतक के परिजन रिजवान ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इसरार पानीपत अस्पताल में अपनी बीमारी भतीजी को देखने के लिए जा रहा था। वह तीन भाईयों में मंझला था और शादीशुदा था। उसके पास एक 2 साल की बेटी भी है। घरौंडा थाना में जांच अधिकारी एएसआई रोहताश ने बताया कि ट्रक से टकराने से बाइक चालक इसरार की मौत हुई है। शव को मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
करनाल में खड़े ट्रक से टकराई बाइक:युवक की मौत, बीमार भतीजी से मिलने जा रहा था पानीपत; ड्राइवर फरार
2