करनाल में इंद्री के गांव कलसोरा में गली में खड़े एक घोड़े को हटाने को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा हिंसक टकराव में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, गंडासी और मोगरी से हमला कर दिया। इसमें दोनों ओर के छह व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को पहले इंद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलजार की बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे करनाल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने देर रात इंद्री थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटे को थप्पड़ मारने से भड़का परिवार, बेटी पर मोगरी से हमला
पहले पक्ष के गुलजार ने बताया कि शनिवार शाम को गली में शरीफ का घोड़ा बंधा होने से निकलने में दिक्कत हो रही थी। मेरे बेटे ने घोड़े को थोड़ा हटाने को कहा तो शरीफ के भाई पप्पू ने गालियां दीं और थप्पड़ मार दिया। हंगामा सुनकर उसकी बेटी मौके पर पहुंची तो उस पर मोगरी से हमला कर दिया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। गुलजार के अनुसार, बेटी को इलाज के लिए इंद्री ले जाया गया, फिर गंभीर हालत में करनाल रेफर कर दिया गया। दूसरे दिन घर में घुसकर हमला, तीन और लोग घायल
गुलजार ने बताया कि अगले दिन रविवार दोपहर बाद उसका बेटा राशन लेने सरकारी डिपो जा रहा था, तभी रास्ते में शरीफ का परिवार खड़ा था। उन्होंने फिर से गाली गलौज शुरू की और बाद में गुलजार के चाचा इस्लाम के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान इस्लाम, इसरार और गुलशाना को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुलजार ने यह भी बताया कि दो महीने पहले भी उनके बेटे के साथ मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत ब्याना चौकी में दी गई थी, लेकिन मामला आपसी समझौते से सुलझा लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी ओर से लगातार शराब के नशे में विवाद किए जाते हैं। दूसरे पक्ष का पलटवार- ड्यूटी से लौटते ही हमला हुआ
दूसरे पक्ष के गुलजार ने आरोप लगाया कि पहले पक्ष का गुलजार और उसका परिवार शराब के नशे में था, उन्होंने उस पर गंडासी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गली में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से वार किए, जिससे वह और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका कहना है कि पहला पक्ष हमेशा नशा कर गली में झगड़ा करता है और रोज की तरह उस दिन भी विवाद शुरू हुआ। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी
इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कलसोरा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों ने देर रात पुलिस को शिकायत सौंपी है। शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है।
करनाल में गली में खड़े घोड़े को लेकर हिंसक झड़प:दोनों तरफ से लाठी-डंडों-मोगरों से हमला; 6 घायल, युवती की हालत गंभीर
3