करनाल जिले में फुसगढ़ रोड स्थित नई डीसी कॉलोनी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त पूरा परिवार सालासर धाम पर दर्शन करने के लिए गया हुआ था। मौका देखकर घुसे अज्ञात चोर घर से सोने-चांदी के गहनों, मोबाइल, टैबलेट और नकदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सैक्टर 32-33 करनाल में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सालासर जाने के बाद बंद पड़ा था घर करनाल की नई डीसी कालोनी में रहने वाले मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 26 जुलाई को दोपहर करीब 1:15 बजे अपने पूरे परिवार सहित सालासर, राजस्थान दर्शन के लिए रवाना हो गए थे। घर पूरी तरह से बंद था। इसी बीच रात के समय अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में सेंधमारी की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान से ये सामान उठाकर फरार मनोज ने शिकायत में बताया कि चोर उनके घर से 4 लेडीज सोने की अंगूठियां, 1 जेंट्स अंगूठी, 2 सोने की गले की चेन, 15 से 20 चांदी के सिक्के, 2 ईयरिंग्स (कान की चेन सहित), 2 मोबाइल फोन, 1 मोबाइल टैबलेट, 1 जोड़ी पायजेब और 10 से 12 हजार रुपए नकद चोरी करके ले गए। पूरा सामान लाखों रुपए मूल्य का बताया जा रहा है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना पाकर थाना सैक्टर 32-33 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मनोज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी आनंद ने बताया कि अब चोरी की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया जा रहा है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग लग सके।
करनाल में घर से कैश और जेवर चोरी:सालासर दर्शन पर गया था परिवार, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
1