करनाल जिले के असंध में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर सख्ती दिखाते हुए बुधवार को चार अलग-अलग जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) गुंजन की अगुआई में चली कार्रवाई में डीपीसी, निर्माणाधीन मकान, सड़कों और सीवर नेटवर्क तक को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने साफ किया कि बिना मंजूरी बनाई कॉलोनियों और निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सफीदो रोड की कॉलोनी में 8 डीपीसी तोड़ी डीटीपी ने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी सफीदो रोड पर लगभग 4 एकड़ में विकसित की जा रही थी। यहां कॉलोनी में 8 डीपीसी और सभी कच्ची सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया। कॉलोनी में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा था, जिस पर जेसीबी चलाकर कार्रवाई की गई। दूसरी अवैध कॉलोनी सालवन रोड पर करीब 2 एकड़ में बसाई जा रही थी। यहां पक्की और कच्ची दोनों सड़कों का निर्माण हो चुका था। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सड़कें तोड़ दी। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर दिनभर हलचल बनी रही। 20 डीपीसी और दो निर्माणाधीन मकान तोड़े तीसरी कॉलोनी असंध बस स्टैंड के पीछे करीब 3 एकड़ में बनाई जा रही थी। यहां 20 डीपीसी, दो निर्माणाधीन मकान और कॉलोनी की सभी कच्ची सड़कों को जेसीबी से गिराया गया। इस कार्रवाई से वहां मौजूद प्लॉट खरीदने वालों में भी निराशा देखने को मिली। चौथी और सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी असंध रत्तक रोड पर थी, जो करीब 11 एकड़ में फैली हुई थी। यहां 12 डीपीसी, एक डीलर कार्यालय, सीवर नेटवर्क और सभी सड़कों को गिरा दिया गया। प्रशासन ने डीलर की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। किसी को नहीं करने देंगे अवैध निर्माण कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट, असंध थाना पुलिस और डीटीपी की टीम मौके पर मौजूद रही। जिला नगर योजनाकार गुंजन ने लोगों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में कोई निर्माण कार्य न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी को भी नियमों की अनदेखी नहीं करने देगा। अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में चार अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर:सड़क और सीवरेज नेटवर्क किए ध्वस्त, दो निर्माणाधीन मकान भी तोड़े
0