करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि उसने करनाल और आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की थी। जानकारी अनुसार, गुरुवार शाम को एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम ने स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्र सिंह की अगुआई में कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी रणजोद सिंह निवासी कस्बा बडौली, शामली (उत्तर प्रदेश) को चोरी की चार मोटरसाइकिलों सहित दबोचा गया। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों को रोकने में अहम साबित होगी। स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों का खुलासा किया है। उसके अनुसार, एक मोटरसाइकिल 2024 में निगदू से, एक जून 2025 में मेरठ चौक से और दो मोटरसाइकिल 27 जुलाई 2025 को करनाल शहर व बल्ला से चोरी की गई थीं। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने का तरीका भी पुलिस को बताया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रणजोद सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। अब वाहन चोरी का यह मामला उसके आपराधिक इतिहास में जुड़ गया है। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया।
करनाल में चोरी की चार बाइक बरामद:शामली का आरोपी गिरफ्तार; हत्या के मामले में पहले भी जा चुका है जेल
2