करनाल जिले में इन्द्री क्षेत्र के गांव हिनौरी में चोरों ने एक इलेक्ट्रिकल शॉप में सेंध लगा दी। चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार को तोड़ा और अंदर घुसकर करीब 35 किलो नई व पुरानी तांबे की तार व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिससे दुकानदार को करीब 40 से 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान का सारा सामान बिखेरा जानकारी के अनुसार गांव हिनौरी के राजेन्द्र धीमान ने इन्द्री थाना में दी शिकायत में बताया कि वह अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद करके गया था। 27-28 जुलाई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ दी और अंदर घुस गए। चोरों ने सारा सामान इधर उधर बिखेर दिया और 10 किलो पुरानी तांबे की तार, 25 किलो नई तांबे की तार व कीमती सामान चुरा लिया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस राजेन्द्र ने बताया कि जब अगली सुबह वह दुकान पर पहुंचा, तो सामान बिखरा पड़ा था और दीवार के अंदर बड़ा से होल बनाया हुआ था। जिसमें से कोई भी आसानी से निकल सकता है। उसका करीब 40 से 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। चोरी की घटना के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी बुलाई इंद्री थाना में जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि हनौरी गांव में दुकान में चोरी की शिकायत मिली है। मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया था। जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया जा रहा है, ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल में चोरों ने इलेक्ट्रिकल दुकान में लगाई सेंध:दीवार तोड़ अंदर घुसे, 35 किलो तार चोरी, 45 हजार का नुकसान
2