करनाल के कर्ण विहार कॉलोनी में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त घर की महिला रक्षाबंधन मनाने मायके गई हुई थी। जबकि उसका पति गुरुग्राम गया हुआ है। आज जब वह वापसी आई और मकान को खोला तो ताले टूटे मिले और अंदर का सामान बिखरा हुआ था।
अलमारी खोलकर चोर सोने-चांदी के गहने और 50 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़िता ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चोरों ने पहले तोड़ा नीचे का ताला
पीड़ित महिला बाला देवी ने बताया कि जिस जगह चोरी हुई, वह मकान की ऊपरी मंजिल है। शातिर चोरों ने पहले नीचे वाले कमरे का लॉक तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। इसके बाद सीढ़ियों से चढ़कर ऊपरी मंजिल तक पहुंचे और अलमारी को तोड़कर गहनों व नकदी की तलाश की। चोरों ने कपड़े बाहर फेंक दिए और यहां तक कि बैड तक खंगाल डाला। आखिरकार अलमारी से चांदी की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए निकालकर ले गए। रक्षाबंधन पर गई थी महिला मायके
महिला ने बताया कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले वह मायके चली गई थी। जबकि मेरा पति ड्राइवर है वो रक्षाबंधन से दो दिन पहले से ही गुरुग्राम गया हुआ है। आज दोपहर को जब वह घर लोटी तो उसने देखा कि ताले टूटे पड़े हैं और सारा सामान अस्त-व्यस्त है। अलमारी खोलकर देखने पर गहने और नकदी गायब मिले। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिला ने अपने गहनों के मिलने की आस ही छोड़ दी है। महिला का कहना है कि जब इतनी बड़ी बड़ी चोरियां हो रही है, तो पुलिस क्या करेगी, पुलिस कुछ नहीं करती और न ही कर सकती। हर रोज चोरी होती है, अब बताओ कितने चोर पकड़े जाते है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जा सके।
करनाल में चोरों ने मकान को बनाया निशाना:सोने, चांदी के गहनों सहित नकदी पर किया हाथ साफ, रक्षाबंधन पर महिला गई थी मायके पति गुरुग्राम
2