करनाल के पॉश ऑफिसर्स कॉलोनी में जज अनमोल कक्कड़ के बंद घर में दो अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जज साहब उस समय पंजाब के राजपुरा स्थित अपने घर में थे, लेकिन करनाल स्थित कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरों से उन्होंने चोरी की घटना लाइव देख ली और तुरंत अपने रीडर को कॉल कर मौके पर भेजा।
रीडर के पहुंचने पर दोनों चोर पीछे से दीवार फांदकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। चोरी हुए सामान में नकदी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैमरे में दिखे संदिग्ध, जज ने खुद की सुरेश आर्य को कॉल
जज साहब के रीडर शिकायतकर्ता सुरेश आर्य ने बताया कि वह कोर्ट में जज अनमोल कक्कड़ (JMIC करनाल) के रीडर के पद पर कार्यरत हैं। 14 जून को करीब 4:40 बजे उन्हें जज साहब का फोन आया कि उनकी कोठी नं. 57 ऑफिसर्स कॉलोनी करनाल में दो चोर घुस आए हैं। यह जानकारी उन्हें पंजाब के राजपुरा स्थित घर से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मिली। बाहर से लगा था ताला, दीवार फांदकर भागे चोर
सुरेश आर्य जब जज साहब के घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर चारदीवारी में दो युवक मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने सुरेश को देखा, वे पिछली दीवार कूदकर खाली प्लॉट की ओर भाग गए। पुलिस को दी गई शिकायत में सुरेश ने बताया कि घर के सभी कमरों की अलमारियों से सामान निकाला गया था और बिस्तरों पर बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। ASI बलराज की टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स लिए। पर्स से नगदी और ज्वैलरी बॉक्स से गहने चोरी
जज साहब से बात करने के बाद सुरेश आर्य ने घर में रखा सामान चेक किया, जिसमें पाया गया कि पर्स से हजारों की नकदी और ज्वैलरी बॉक्स से हजारों की आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी हो चुकी थी। शिकायत के मुताबिक करीब 45 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी टीम
पुलिस ने सुरेश आर्य की लिखित शिकायत और मौके पर हुई जांच के आधार पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार ने बताया कि आस-पास के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं और चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिंगरप्रिंट रिपोर्ट आने के बाद सुराग मिलने की उम्मीद है।
करनाल में जज के घर पर चोरी:मुख्य गेट पर लगा था बाहर से ताला, दीवार कूदकर भागे दो युवक
8