करनाल जिले के झिंझाडी गांव के पास नेशनल हाईवे-44 पर वीरवार को एक तेज रफ्तार बाइक ट्राली से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर गर्म होने से साइड में खड़ा किया था जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर गर्म हो जाने की वजह से फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए साइड में खड़ा किया गया था। तभी पीछे से आ रही सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट वाली बाइक ट्राली में भिड़ गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर नंबर की बजाय त्रिशूल का स्टिकर और ‘ROR’ लिखा बैक गार्ड लगा हुआ था। पुलिस ने कब्जे में ली ट्राली और बाइक बताया जा रहा है कि हादसे के समय राइडर ने ईयर बड्स भी लगाए हुए थे और हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रॉली में पीछे से सीधी टक्कर लगी थी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल करनाल के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ईयर बड्स लगाकर बाइक चला रहे थे युवक ट्रैक्टर चालक सुरेश ने बताया कि उसका ट्रैक्टर ओवरहीट हो गया था, जिस कारण वह फ्लाईओवर से कुछ दूर साइड में खड़ा होकर इंजन चैक कर रहा था। वह ट्रैक्टर की सीट पर बैठ ही रहा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ट्राली में जा भिड़ी। बाइक पर तीन युवक सवार थे और उन्होंने कानों में ईयर बड्स लगाए हुए थे। लापरवाही के कारण हुआ हादसा, जांच जारी झिंझाडी फ्लाईओवर पर हुए हादसे के संबंध में एएसआई परविंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर कुछ समय के लिए ओवरहीट होने के कारण साइड में खड़ा किया गया था। तभी तरावड़ी से करनाल की ओर जा रही बाइक पीछे से ट्राली में भिड़ गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे और राइडर ने ईयर बड्स लगाए हुए थे। लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बिना हेलमेट पहने चला रहा था बाइक सदर थाना से एसआई तरमेस ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार थे। इनमें से राइडर घायल हुआ है, जबकि दो अन्य सुरक्षित हैं। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और बाइक पर नंबर भी नहीं था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में ट्रॉली से टकराई बिना नंबर की बाइक:तीन में से एक युवक घायल, ईयर बड्स लगाकर चला रहे थे मोटरसाइकिल
1