करनाल जिले में दिनदिहाड़े चाकू की नोक पर डाकघर में महिला पोस्टमास्टर से 51 हजार रुपए की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ागांव रोड मुगल माजरा टी-प्वाइंट पर नाकेबंदी करके आरोपी को पकड़ा है। जिसके लूट कू रकम, एक चाकू और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। आरोपी पर पहले भी लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 30 जुलाई की दोपहर को मोहिदिनपुर डाकघर में एक युवक ने चाकू की नोंक पर महिला ब्रांच पोस्टमास्टर अमीषा से 51 हजार रुपए की लूट की थी। बीपीएम अमीषा के मुताबिक, आरोपी युवक ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और ग्राहक बनकर कैश निकलवाने की बात कही। चाकू के बल पर की लूट अमीषा ने बताया कि उन्होंने युवक से कहा कि अभी कैश नहीं निकलेगा। इसी दौरान युवक ने अचानक चाकू निकाल लिया और धमकी दी कि जितना भी कैश है, मेरे हवाले कर दो वरना जान से जाओगी। उस वक्त डाकघर में और कोई ओर मौजूद नहीं था, जिससे वह डर गई और उसने सारा कैश एक बैग में डालकर आरोपी को दे दिया। आरोपी ने बैग उठाया और मौके से फरार हो गया। जाते-जाते उसने यह भी पूछा कि क्या और कोई कैश है। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला था और अमीषा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सदर थाना से यह मामला सीआईए-1 के पास चला गया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। नाकेबंदी करके पकड़ा गया आरोपी करनाल पुलिस की सीआईए -1 टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप कुमार और एएसआई कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में टीम ने सूचना के आधार पर बड़ागांव रोड मुगल माजरा टी- पॉइंट से नाकाबंदी की। जहां पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा। आरोपी की पहचान रवि पुत्र रामस्वरूप निवासी नलीपार के रूप में हुई है। इंचार्ज संदीप ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मौके पर 51 हजार 20 रुपए, लूट में प्रयोग किया गया एक चाकू और एक बाइक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं। इस संबंध में आरोपी को जांच इकाई द्वारा न्यायालय के सामने पेश किया गया और कोर्ट ने आरोपी को जेल में भेज दिया।
करनाल में डाकघर में लूट का आरोपी गिरफ्तार:महिला पोस्टमास्टर से चाकू दिखाकर लूटे थे 51 हजार, कैश और बाइक बरामद
2