करनाल जिले में तरावड़ी के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर रात में दो कारों और दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि दोनों कारों में सवार परिवार सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और मामले की जांच शुरू की। हाईवे पर ट्रैफिक स्लो था, तभी मारी टक्कर करनाल नंबर की कार में सवार एक महिला ने बताया कि वे तीन लोग एक पारिवारिक फंक्शन अटेंड करके कुरुक्षेत्र से करनाल लौट रहे थे। तरावड़ी के पास हाईवे पर किसी अन्य हादसे के कारण ट्रैफिक पहले से स्लो चल रहा था। उनकी कार के पीछे यूके नंबर की एक अन्य कार भी रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और यूके नंबर की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से वह कार आगे खिसकी और उसने सामने खड़ी करनाल नंबर की उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे वह कार भी आगे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में बाल-बाल बचा परिवार हादसा इतना भयानक था कि दोनों परिवारों की सांसें अटक गई। महिला ने बताया कि उनके पीछे वाली कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें भी एक परिवार सवार था, जो हादसे में बाल-बाल बच गया। दोनों कारों के बीच फंसने के कारण वे ट्रक के पीछे जा टकराईं। गनीमत रही कि कारों में बैठे किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी। सिर्फ मामूली खरोंचें आई हैं। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाएं वाहन घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को हाईवे से हटवाया। जांच अधिकारी एसआई कर्मबीर ने बताया कि पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि स्विफ्ट गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने साइड मार दी है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचने ही वाली थी कि तभी यह बड़ा हादसा हो गया। दोनों ट्रकों के बीच फंसी थी कारें हाईवे पर पहले से ट्रैफिक धीमा था और दो ट्रकों के बीच में दोनों कारें फंस गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गई, लेकिन किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली खरोंचें लगी हैं। फिलहाल पुलिस ने वाहन ड्राइवरों से पूछताछ शुरू कर दी है और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में दो कारों और ट्रकों के बीच टक्कर:बाल-बाल बचा परिवार, हाईवे पर स्लो ट्रैफिक, पीछे से मारी टक्कर
1