करनाल में असंध की सीआईए टीम ने दो अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 7 किलो 715 ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई। सीआईए असंध इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुलिंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने पहले मामले में नाकाबंदी के दौरान हिसार निवासी एक आरोपी को काबू किया। पुलिस ने रकबा बारी क्षेत्र में घेराबंदी कर राजेंद्र कुमार से 5.120 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त के साथ पकड़ा। आरोपी को काबू करने के बाद टीम उसे थाना असंध लेकर पहुंची, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कैथल के युवक से ढाई किलो नशीला पदार्थ बरामद इसी तरह दूसरे मामले में टीम ने असंध बाईपास पर कार्रवाई की। यहां कैथल के रहने वाले गुरुमुख सिंह को 2.595 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को काबू कर थाने लाया गया और उसके खिलाफ भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। नेटवर्क की जांच जारी दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और यह चूरा पोस्त कहां से लाया गया। कहां सप्लाई किया जाना था। दोनों मामलों में सीआईए असंध की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।
करनाल में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:7.7 किलो चूरा पोस्त बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे; हिसार और कैथल के रहने वाले
6