हरियाणा में करनाल के गोंदर गांव के पास दो बाइको की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा आरोपी बाइक चालक हादसे के बाद बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक निसिंग कस्बे से अपना पर्सनल काम निपटाकर मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में गोन्दर के पास सामने से आए एक बाइक सवार ने लापरवाही से उसकी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक सड़क पर उछलकर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद उसके ताऊ के बेटे ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने करनाल में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से पहले ताऊ के बेटे से की थी बातचीत गांव अलावला निवासी मृतक संदीप (32) वर्षीय के चचरे भाई सेना से रिटायर्ड सुभाष चंद राणा ने बताया कि वह खेती बाड़ी का ही काम करता था। कल देर शाम को संदीप निसिंग की अनाज मंडी से निजी काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहा था। मैं भी उसके पीछे अपनी कार में चल रहा था। राम भट्टा से थोड़ा आगे हुआ टक्कर वाला हादसा सुभाष चंद राणा ने बताया कि जब संदीप गांव गोन्दर से अलावला की तरफ राम भट्टा से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से विक्रम सिंह डेरा की तरफ से आ रहा बाइक सवार अचानक सड़क पर चढ़ आया और लापरवाही व तेज रफ्तार में संदीप की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संदीप उछलकर सड़क पर जा गिरा और सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गया। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार कुछ पल रुका और फिर मौके से फरार हो गया। आरोपी की हुई पहचान सुभाष ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान गांव गोन्दर निवासी काला के रूप में हुई है, जिसे वह सामने आने पर पहचान सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह तुरंत संदीप को उठाकर अपनी कार में डालकर सरकारी अस्पताल निसिंग ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सिर की गंभीर चोटों के चलते उसे करनाल रेफर कर दिया। सुभाष ने बताया कि वह तुरंत संदीप को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल के डैड हाउस में सुरक्षित रखवाया गया। पुलिस ने दर्ज किया मामला, तफ्तीश जारी घटना की सूचना मिलने के बाद ASI कुलदीप सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था है। आज दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
करनाल में दो बाइकों की भिड़त:एक युवक की मौत, निसिंग से आ रहा था घर
11