हरियाणा के करनाल में दो अलग-अलग गांवों से दो युवतियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में परिवारजनों ने युवतियों के प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है और साथ ही नकदी व गहनों की चोरी की भी शिकायत दी है। पहला मामला थाना घरौंडा क्षेत्र के गांव से है, जहां एक युवती अचानक घर से लापता हो गई, वहीं दूसरा मामला थाना रामनगर क्षेत्र के एक मोहल्ले का है, जहां एक युवती सुबह घर से गायब मिली और साथ में लाखों की नकदी और जेवर भी गायब पाए गए। दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक पर जताया शक
घरौंडा थाना पुलिस को पीड़ित चाचा ने शिकायत दी है कि उसकी 22 वर्षीय भतीजी, सुबह 9 बजे से घर से लापता है। साथ ही वह घर से 10 हजार रुपए भी लेकर गई है। पीड़ित ने बताया कि शक के आधार पर पता चला है कि भतीजी का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी मोबाइल लोकेशन या आईडी मधुबन से आ रही है। पीड़ित ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द भतीजी को ढूंढा जाए और उसे बहलाने-फुसलाने वाले पर सख्त कार्रवाई हो। जांच अधिकारी रोहताश ने मामला दर्ज किया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। दूसरे मामले में युवती के साथ 1 लाख नकदी और गहने भी ले जाने का आरोप
दूसरी घटना करनाल के एक मोहल्ले की है। यहां की रहने वाली महिला ने थाना रामनगर में शिकायत दी है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 27 जुलाई की सुबह घर से अचानक गायब हो गई। जब वह सुबह उठी तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखी एक लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे। इस पर उसने अपनी बेटी के अपहरण और चोरी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। घर में पहले से रह चुका युवक नदीम पर लगाया आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सहारनपुर के एक किरायेदार पर उसे शक है और उसकी बेटी को वही बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत मिलने पर रामनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीएसआई सोनू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
करनाल में दो मामलों में दो युवतियां लापता:परिजनों ने प्रेम प्रसंग और नकदी-जेवरात चोरी का लगाया आरोप, घर में रहने वाले युवक पर आरोप
1