करनाल में ICS सेंटर पर पढ़ने वाले दो युवकों पर चाकू और तलवार से हमला हुआ है। घायल युवकों के सिर और बाजू पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर कोयर गांव का युवक और उसके ITI के साथी बताए जा रहे हैं। दोनों युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी। DIAL 112 की टीम पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर BNS की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस स्टैंड पर किया गया हमला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय और सुरेश दोनों गांव माजरा के रहने वाले हैं। दोनों युवक हर रोज की तरह बुधवार सुबह करनाल बस स्टैंड पर उतरे थे और ICS सेंटर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान गांव कोयर निवासी हैप्पी और उसके ITI के अन्य साथियों ने अचानक उन्हें घेर लिया। इसके बाद चाकू व तलवार से जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। भागकर बचाई जान
हमले के दौरान आरोपियों ने दोनों युवकों के सिर और बाजू पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत पुलिस को DIAL 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। इसके बाद पीड़ितों ने थाना शहर करनाल में लिखित शिकायत दी। पीड़ितों ने FIR में भी दर्ज करवाई है और स्पष्ट रूप से बताया कि मुख्य आरोपी हैप्पी गांव कोयर का रहने वाला है। उसके साथ ITI के अन्य साथी भी इस हमले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी वजह के निशाना बनाए गए और अब हमें अपनी जान का खतरा है। सिटी थाना में जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस स्थान पर यह हमला हुआ, वहां आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
करनाल में दो युवकों पर चाकू-तलवार से हमला:बस स्टैंड पर घेरकर मारा, जान बचाकर भागे; आरोपी फरार
5