करनाल के असंध में बेसहारा घूम रहे एक नंदी पर खौलता हुआ गर्म तेल या तेजाब डालने का मामला सामने आया है। इस अमानवीय घटना के बाद नंदी की चमड़ी झुलस गई और उसके शरीर पर मवाद बनने लगा है। स्थिति गंभीर होने पर गोरक्षकों ने उसका इलाज शुरू करवाया, लेकिन जब चोटें बेकाबू होने लगीं तो आक्रोशित होकर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोरक्षक सुनील कुमार, सोमप्रकाश, संजय, कृष्ण माहीवाल व अन्य ने बताया कि असंध शहर में एक बेसहारा नंदी सड़कों पर घूम रहा था। करीब 19 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके शरीर पर खौलता हुआ तेल या तेजाब जैसा कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इस वजह से नंदी की त्वचा झुलस गई और उसमें से मवाद निकलने लगा है। यदि समय रहते इलाज न किया गया तो उसमें कीड़े पड़ सकते हैं। इलाज जारी, पर स्थिति काबू से बाहर
गौरक्षक कृष्ण माहीवाल ने बताया कि घायल नंदी का प्राथमिक इलाज किया गया है, लेकिन हालत काफी नाजुक है। झुलसी हुई त्वचा को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस पर तेजाब डाला गया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस क्रूर कृत्य के पीछे का व्यक्ति सामने नहीं आया, तो भविष्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ सकती है। थाने में दी शिकायत, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
इस मामले को लेकर गौसेवक असंध थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी। उन्होंने मांग की कि इस अमानवीय व्यवहार के दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर घूमने वाले गोवंश पर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए इन जानवरों को गोशाला में शिफ्ट किया जाए ताकि वे सुरक्षित रहें। कोई जानकारी हो तो पुलिस या गौसेवकों को दें सूचना
कृष्ण माहीवाल ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस घटना के बारे में कोई जानकारी है तो वह तुरंत गोरक्षकों या पुलिस को सूचित करे। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि बेसहारा पशुओं के लिए ठोस योजना बनाई जाए ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके। थाना प्रभारी बोले- शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है
थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि गोरक्षकों की ओर से एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में नंदी पर डाला खौलता तेल या तेजाब:चमड़ी झुलसी; गोरक्षकों ने शिकायत देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
1