करनाल जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज नशीली दवाओं के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में तीसरे आरोपी का नाम सामने आया था। पुलिस आरोप को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम के एसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता थाना घरौंडा के गांव मलिकपुर निवासी मनजीत पुत्र रमेश को बीती शाम हिरासत में लिया। हिम्मत सिंह ने बताया कि मामले में पहले दो आरोपी रतन सिंह और सुखविंदर सिंह को पहले ही 29400 नशीली गोलियों और 4920 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों के खिलाफ बीती 26 जनवरी को थाना घरौंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी मनजीत को पुलिस ने आज न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का रिमांड मांगा है, ताकि मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी मनजीत से पूछताछ के बाद कुछ और नाम सामने आए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। करनाल पुलिस इस पूरे नशा नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के प्रयास में जुटी है।
करनाल में नशीली दवाओं के मामले में तीसरा युवक काबू:पुलिस ने पकड़ी थी 34 हजार गोलियां, दो पहले से गिरफ्तार
2