करनाल जिले के जानी गांव के पास शनिवार को पश्चिमी यमुना नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव काफी दिनों पुराना लग रहा था और बुरी तरह से गल चुका था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। राहगीरों ने जब नहर में शव को देखा तो तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जुंडला चौकी की टीम को मौके पर बुलाया और गोताखोरों की मदद ली गई। गोताखोर कर्ण और नीरज ने बताया कि शव पानी के जाल में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसके कारण बाहर निकालने में काफी दिक्कत आई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद रस्सों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। शव नग्न अवस्था में था और शरीर काफी गल चुका था। 10 दिन पुराना लग रहा है शव जुंडला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि शव करीब 40 से 45 वर्ष के व्यक्ति का लग रहा है। हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव करीब 10 दिन पुराना है। अभी तक शव पर किसी प्रकार की चोट या कोई ऐसा निशान नहीं मिला है। शव को फिलहाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। 72 घंटे बाद होगा अंतिम संस्कार पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान के लिए जिले के सभी थानों में फोटो भेजी जाएगी और अखबारों में भी इस्तिहार दिया जाएगा, ताकि कोई परिजन सामने आ सके। यदि 72 घंटे में पहचान नहीं होती तो शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। जांच में जुटी पुलिस, हत्या या हादसा स्पष्ट नहीं फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि व्यक्ति की मौत हादसे में हुई है या किसी ने हत्या कर शव को नहर में फेंका है। नग्न हालत और शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल में नहर में मिला व्यक्ति का शव:नग्न अवस्था में जाल में फंसा हुआ था, अभी पहचान नहीं हुई
6