करनाल जिला में तरावड़ी की दुर्गा कॉलोनी में बुधवार देर रात एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। टीम सब इंस्पेक्टर रोहताश मलिक के नेतृत्व में रेड करने पहुंची थी। तभी कॉलोनी में मौजूद कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से सब इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और हालात संभालने के लिए हवाई फायर किया। हमलावर मौके से फरार हो गए। रेड के दौरान हुआ विवाद, हमले में महिलाएं भी शामिल जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स टीम ने दो दिन पहले दुर्गा कॉलोनी के एक व्यक्ति के खिलाफ नशे से संबंधित मामला दर्ज किया था। उसी मामले में कार्रवाई के लिए बुधवार रात टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही टीम घर में दाखिल हुई, वहां मौजूद लोगों से कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और कॉलोनी के लोगों ने नारकोटिक्स टीम पर हमला कर दिया। डायल-112 टीम ने किए तीन हवाई फायर हमले की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। तब तक सब इंस्पेक्टर रोहताश पर ताबड़तोड़ वार हो रहे थे। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। स्थिति इतनी गंभीर थी कि टीम को तीन हवाई फायर करने पड़े। गोली चलने की आवाज से भीड़ तितर-बितर हो गई और पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर को हमलावरों के बीच से निकालने में सफल हुए। एएसआई बलवान सिंह ने बताया कि हमले में 5-6 महिलाएं भी शामिल थीं। सब इंस्पेक्टर रोहताश मलिक पर लाठी-डंडों के साथ तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कॉलोनी के लोग बोले- नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग कर रहे उत्पात घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। आनंद नामक व्यक्ति ने बताया कि हमला करने वाले लोग नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और पूरी कॉलोनी उनसे परेशान है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करना बेहद गलत है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। थाना प्रभारी बोले- कुछ आरोपी डिटेन, बाकी जल्द गिरफ्तार होंगे मामले की गंभीरता को देखते हुए तरावड़ी पुलिस और सीआईए की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ आरोपियों को डिटेन कर लिया है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि दो दिन पहले एंटी नारकोटिक्स सेल ने जिस मामले में पर्चा दिया था, उसी को लेकर टीम कॉलोनी पहुंची थी। इसी दौरान यह हमला हुआ। अब मामले की जांच की जा रही है और बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों पर कार्रवाई की जा रही थी, वे लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। जब टीम ने कार्रवाई करनी चाही तो आरोपियों ने विरोध करते हुए हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कोई भी लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल घायल सब इंस्पेक्टर का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
करनाल में नारकोटिक्स टीम पर हमला, SI घायल:डायल-112 की टीम ने बचाने के लिए हवाई फायर किए, आरोपियों को किया डिटेन
9